मैड्रिड: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि स्पेन जल्द ही बेंगलुरु में एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। उन्होंने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए एक ‘अच्छा संकेत’ बताया। स्पेन की दो दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं। उन्होंने समुदाय के साथ बातचीत करते हुए कहा, “दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंधों के संदर्भ में, मुझे उम्मीद है कि बार्सिलोना के लोग इस बात का स्वागत करेंगे कि हमारा वहां एक वाणिज्य दूतावास है। जल्द ही बेंगलुरु में स्पेन का एक वाणिज्य दूतावास होगा।”
जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने कहा, “ये अच्छे संकेत हैं कि हमारे रिश्ते गहरे हो रहे हैं और आप बड़ी-बड़ी संस्थाएं बना रहे हैं, क्योंकि आप कह सकते हैं कि व्यापार बढ़ रहा है। जैसे-जैसे रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं, हमारे पास वाणिज्य दूतावास होना चाहिए और कौन जानता है कि भविष्य में हम कहां होंगे।” विदेश मंत्री ने कहा, “हमने तय किया है कि हम 2026 को दोहरे वर्ष के रूप में मनाएंगे। एक ऐसा दोहरा वर्ष, जिसमें हम दोनों देशों में संस्कृति, पर्यटन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जश्न मनाएंगे। इसलिए 2025 तक हम 2026 की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”
विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की पहली स्पेन यात्रा
विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है, जो स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के लगभग ढाई महीने बाद हो रही है। जयशंकर ने स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की है और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा भी की। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
हमास ने गाजा सीजफायर और बंधकों को लेकर मसौदा समझौता किया स्वीकार, इजरायल कर रहा है विचार
श्रीलंका के राष्ट्रपति पहले आए भारत, अब चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे दिसानायके; जानें अहम बातें
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fspain-to-soon-open-consulate-in-bengaluru-india-2025-01-14-1105352
#सपन #बगलर #म #जलद #ह #खलग #वणजय #दतवस #एस #जयशकर #India #Hindi