0

स्पेन में दर्दनाक हादसा, नर्सिंग होम में आग लगने से 10 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi

Spain Nursing Home Fire (प्रतीकात्मक तस्वीर) - India TV Hindi

Image Source : AP
Spain Nursing Home Fire (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मैड्रिड: स्पेन के जारागोजा में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। अधिकारियों को शुक्रवार की सुबह उत्तर पूर्वी शहर मैड्रिड से करीब 30 मिनट की दूरी पर स्थित विला फ्रैंका दे एब्रो नर्सिंग होम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची।अधिकारियों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि नर्सिंग होम में 82 लोग भर्ती थे। इस नर्सिंग होम में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों का इलाज होता है।

पीएम पेड्रो सांचेज ने जताया दुख

अरागोन की क्षेत्रीय सरकार के प्रमुख जॉर्ज एज्कोन ने मौतों की पुष्टि की और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि क्षेत्र में सभी सरकारी कार्यक्रम आज के लिए रद्द कर दिए गए हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी आग की इस घटना और यहां हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया। विला फ्रैंका दे एब्रो के मेयर वोल्गा रामिरेज ने शुक्रवार सुबह संवाददाताओं को बताया कि आग से निकलने वाला घना संभवतः इन मौतों के लिए जिम्मेदार है।

Spain Nursing Home Fire (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Image Source : FILE AP

Spain Nursing Home Fire (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाढ़ ने मचाई थी तबाही

आग की इस घटना से कुछ ही सप्ताह पहले वैलेंसिया में आई विनाशकारी बाढ़ में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों घर तबाह हो गए थे। बाढ़ स्पेन के हाल के इतिहास की सबसे भयानक प्राकृतिक आपदा थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

‘भारत के साथ संबंधों को अहमियत देंगे ट्रंप’, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने चीन और पाकिस्तान को लेकर जो कहा वो भी जानें

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, इस बात पर जताया अफसोस

Latest World News



Source link
#सपन #म #दरदनक #हदस #नरसग #हम #म #आग #लगन #स #लग #क #हई #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/many-people-were-killed-in-a-fire-at-a-nursing-home-in-spain-2024-11-15-1090851