Polaris Dawn की अंतरिक्ष यात्री Sarah Gillis ने वायलिन के माध्यम से जो गाना बजाया वह Rey’s Theme है जो कि जॉन विलियम्स द्वारा Star Wars: The Force Awakens मूवी के लिए लिखा गया है। सारा ने एक तरफ जहां एक आम नागरिक के रूप में स्पेसवॉक करके इतिहास रचा, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने Star Wars का Rey’s Theme वायलिन के माध्यम से परफॉर्म करके सबका दिल जीत लिया। Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट में सारा ने यह परफॉर्मेंस दिया।
आप सोच रहे होंगे कि स्पेस में से पृथ्वी तक यह पहुंचा कैसे होगा। दरअसल इस परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड किया गया और SpaceX के Starlink सैटेलाइट के माध्यम से पृथ्वी पर ट्रांसमिट किया गया। पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए सारा के इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें हो रही हैं।
सारा गिलिस का इस परफॉर्मेंस के बारे में क्या कहना है वो भी आपको बताते हैं। सारा ने दरअसल कहा कि उनकी इच्छा थी कि वो इस म्यूजिकल लम्हे को दुनिया के साथ शेयर करें। उन्होंने कहा कि वह इस खास परफॉर्मेंस को ग्लोबल यूनिटी और मानव उपलब्धता के लिए समर्पित करना चाहती थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया। सबसे खास बात यह थी कि उनके साथ ही दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में ऑर्केस्ट्रा उस वक्त बजाए जा रहे थे। यह अपने आप में एक अद्भुत लम्हा था।
Polaris Dawn एक पांच दिवसीय स्पेस मिशन है जो दुनिया का पहला कमर्शियल स्पेस एक्सप्लोरेशन मिशन है। इसमें 4 मेंबर शामिल हैं जो स्पेस की दुनिया की सैर करने निकले हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#सपस #म #गज #वयलन #क #धन #Polaris #Dawn #अतरकष #यतर #Sarah #Gillis #न #बजय #Star #Wars #क #गन #दख #Viral #Video
https://hindi.gadgets360.com/science/polaris-dawn-astronaut-sarah-gillis-performs-star-wars-song-in-space-with-global-artists-news-6563744