0

स्वरा भास्कर ने ट्रोलर्स की लगाई फटकार: पहनावे को लेकर किया गया ट्रोल तो बोलीं पता नहीं था ये नेशनल लेवल की बहस का मुद्दा बनेगा

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वरा भास्कर अपने ट्रोलर्स को अक्सर जवाब देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में उन्हें उनके पहनावे को लेकर ट्रोल किया जा रहा था जिस पर अब उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पति फहद अहमद का भी सपोर्ट किया।

ट्रोलर्स बोले डबल स्टैंडर्ड हैं स्वरा

दरअसल, पिछले हफ्ते स्वरा भास्कर की फोटो मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि मौलाना ने महिलाओं की शिक्षा के लेकर गलत बयान दिया था। कुछ लोगों ने स्वरा के मौलवी से मिलने को डबल स्टैंडर्ड बताया है। तो वहीं, कुछ ने एक्ट्रेस के पहनावे पर तंज कसा और उन्हें ‘रूढ़िवादी’ कहकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला ?

स्वरा अपने पति फहद अहमद के साथ शनिवार को मौलाना नोमानी से मिलने उनके ऑफिस गईं थी। उनसे मिलने के बाद फहद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘जनाब हजरत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की खिदमत में हाजिर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाजा।’ इन तस्वीरों में स्वरा पीच रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी रखा हुआ है।

लोग बोले मुस्लिम से शादी के बाद बदला पहनावा

स्वरा भास्कर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। और लोग उन्हें ये कहने लगे कि मुस्लिम से शादी करने के बाद उनकी लाइफ स्टाइल पूरी तरह बदल गई है। पहले वो कैसे रहती थीं और अब सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है।

स्वरा ने पोस्ट कर दिया जवाब

स्वरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शादी के बाद की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे अहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे और लाइफ स्टाइल को लेकर नेशनल लेवल की बहस छिड़ जाएगी। संघी कीड़ों को ज्यादा चारा देने के लिए शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें भी हैं। मुझे खेद है कि फहद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठते।’

काफी समय से बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर काफी समय से किसी फिल्म या शो में नजर नहीं आई हैं। शादी के बाद से ही वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं। एक्ट्रेस को लोग तनु वेड्स मनु और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों से जानते हैं। बता दें, 16 फरवरी 2023 में स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद से शादी की थी। और 23 सितंबर को बेटी रबिया को जन्म दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सवर #भसकर #न #टरलरस #क #लगई #फटकर #पहनव #क #लकर #कय #गय #टरल #त #बल #पत #नह #थ #य #नशनल #लवल #क #बहस #क #मदद #बनग
2024-11-21 06:28:33
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fswara-bhasker-meet-maulana-and-trolled-for-attire-133994884.html