सिंहपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में युवक पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के मामले में आरोपियों पर सतना एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया
.
ये है पूरा मामला
12 अक्टूबर को इटमा दुआरी गांव में दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन यात्रा निकल रही थी। यात्रा में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यात्रा जब लक्ष्मी लोधी के घर के पास पहुंची तो लक्ष्मी लोधी, बिटुआ लोधी, काली चरण लोधी बीच में घुस आए और यात्रा में डांस करने लगे।
राम बिहारी ने जब उन्हें महिलाओं के बीच डांस करने से रोका तो वे लड़ाई पर उतारु हो गए। इतने में लक्ष्मी उर्फ तम्मा दौड़कर अपने घर से कुल्हाड़ी ले आया और उसने राम बिहारी पर जुलूस के दौरान ही हमला कर दिया साथ ही कालीचरण ,हरिराम और बिटुआ उस पर लाठी डंडे बरसाने लगे।
परिजन जब राम बिहारी का बचाव करने आए तो पीछे से रवि लोधी, रमाकान्त लोधी, सत्यम लोधी ने भी हाथों में लोहे की रॉड से हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। घटना में रामबिहारी के अलावा सुनील, कमलेश द्विवेदी को भी चोट आई थीं। पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 109(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
#हतय #क #परयस #क #इनम #आरप #गरफतर #दरग #परतम #वसरजन #क #दरन #कय #थ #जनलव #हमल #जलस #म #घसकर #कय #थ #ववद #Satna #News
#हतय #क #परयस #क #इनम #आरप #गरफतर #दरग #परतम #वसरजन #क #दरन #कय #थ #जनलव #हमल #जलस #म #घसकर #कय #थ #ववद #Satna #News
Source link