0

हनुमान अष्टमी पर नगर भ्रमण पर निकले भगवान खेड़ापति: शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली प्रभात फेरी; हजारों की संख्या में शामिल हुए भक्त – Dewas News

हनुमान अष्टमी के अवसर पर सोमवार सुबह 5 बजे एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। रथ में सवार भगवान खेड़ापति नगर में प्रजा का हाल जानने के लिए निकल

.

इस दौरान पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। प्रभात फेरी में श्रद्धालु भजनों पर जमकर थिरकते रहे। पूरे रास्ते में जमकर आतिशबाजी भी गई। हनुमान अष्टमी के अवसर पर खेड़ापति मंदिर पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। प्रभात फेरी एमजी रोड से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: खेड़ापति मंदिर पहुंची जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ।

प्रभात फेरी में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान हनुमान की वेशभूषा पहने कलाकार रहे। पिछले कई वर्षों से यह प्रभात फेरी का आयोजन खेड़ापति रामायण मंडल द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते है।

#हनमन #अषटम #पर #नगर #भरमण #पर #नकल #भगवन #खडपत #शहर #क #परमख #मरग #सनकल #परभत #फर #हजर #क #सखय #म #शमल #हए #भकत #Dewas #News
#हनमन #अषटम #पर #नगर #भरमण #पर #नकल #भगवन #खडपत #शहर #क #परमख #मरग #सनकल #परभत #फर #हजर #क #सखय #म #शमल #हए #भकत #Dewas #News

Source link