0

हमास ने 3 मासूम बच्चों समेत इस हंसते परिवार को जला दिया था जिंदा, इजरायल ने वीडियो जारी कर कहा-“कभी नहीं भूलेंगे” – India TV Hindi

इसी इजरायली परिवार को हमास ने जला दिया था जिंदा।

Image Source : ISRAEL
इसी इजरायली परिवार को हमास ने जला दिया था जिंदा।

गाजाः इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीनों से जारी संघर्ष के बाद आज रविवार से युद्ध विराम लागू हो गया है। हालांकि सुबह बंधकों की लिस्ट नहीं देने से इजरायल भड़क गया था और गाजा पर हमला कर दिया था। इसमें 8 लोग मारे गए। इसके बाद हमास ने इजरायली बंधकों की सूची उसे सौंप दी। अब इजरायल-हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम लागू हो गया है। इस बीच इजरायल ने एक हंसते-खेलते इजरायली परिवार का वीडियो जारी किया है, जिसे हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को अपहरण करने के बाद जिंदा जला दिया था। इसमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल थे।

वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी करते हुए इजरायल ने लिखा है, ” इस पूरे परिवार को हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को जिंदा जला दिया था। जब आप पन्ना पलटते हैं और युद्ध विराम व  बंधक समझौते के बारे में पढ़ते हैं, तो यह मत भूलिएगा कि यह युद्ध कैसे शुरू हुआ। हम उन पीड़ितों और बंधकों के परिवारों के साथ खड़े हैं जो हर दिन 7 अक्टूबर की याद ताजा करते हैं। हम कभी नहीं भूलेंगे।”

मासूम बच्चों पर भी नहीं आई दया

इजरायल ने गाजा युद्ध विराम लागू होने के बाद रविवार को जो वीडियो जारी किया है, उसमें 3 बच्चे अपने माता-पिता के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। मगर 7 अक्टूबर का वह मनहूस दिन जब हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था और इसी दौरान इस परिवार को जिंदा जला दिया था। हमास के आतंकियों ने अभिभावकों को जलाते समय उनके 2 मासूम बच्चों की भी परवाह नहीं की थी। यह वीडियो देखकर आपका भी कलेजा दहल उठेगा। 

यह भी पढ़ें

अपने शपथ ग्रहण के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप, सलाहकारों से अमेरिकी राष्ट्रपति ने की बात




Gaza Ceasefire: नेतन्याहू का बड़ा ऐलान-“हमास जब तक बंधकों की सूची नहीं देता, तब तक गाजा में प्रभावी नहीं होगा संघर्ष विराम”

 

 

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Faround-the-world%2Fhamas-burnt-israeli-family-alive-idf-released-video-said-never-forget-after-gaza-ceasefire-2025-01-19-1106575
#हमस #न #मसम #बचच #समत #इस #हसत #परवर #क #जल #दय #थ #जद #इजरयल #न #वडय #जर #कर #कहकभ #नह #भलग #India #Hindi