मध्य प्रदेश भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए देर शाम 18 जिलों के नए अध्यक्षों की घोषणा की गई। हरदा जिले में 52 वर्षीय राजेश वर्मा को दोबारा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्मा पूर्व मंत्री कमल पटेल के विश्वस्त सहयोगियों में से एक माने जात
.
जिला चुनाव अधिकारी महेन्द्र यादव ने प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति के बाद राजेश वर्मा की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की। यह नियुक्ति पार्टी के आंतरिक संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों को देखते हुए की गई है। वर्मा के अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें दोबारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा।
#हरद #भजप #जल #अधयकष #बनए #गए #रजश #वरम #परव #मतर #कमल #पटल #क #करब #मन #जत #ह #दबर #मल #ह #जममदर #Harda #News
#हरद #भजप #जल #अधयकष #बनए #गए #रजश #वरम #परव #मतर #कमल #पटल #क #करब #मन #जत #ह #दबर #मल #ह #जममदर #Harda #News
Source link