0

हरदा में पर्यटन बढ़ाने नर्मदा पैदल फेस्ट शुरू: बच्चों ने निकाली 6 किमी लंबी साइकिल रैली; अधिकारी रहे नदारद – Harda News

हरदा में पर्यटन बढ़ावे के लिए नर्मदा पैदल फेस्ट शुरू।

हरदा जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रविवार से चार दिवसीय नर्मदा पैदल फैस्ट की शुरुआत की गई। इस दौरान एसडीएम सतीश राय ने हरी झंडी दिखाकर 6 किलोमीटर दूरी तय करने वाली साईकिल रैली को रवाना किया। वहीं, कार्यक्रम में तेज सर्दी के चलते आमज

.

भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों को बुलाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार होने के बावजूद तेज सर्दी में कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए निजी स्कूलों के बच्चों को सुबह 7 बजे बुलाया गया। कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे स्कूली बच्चे ठंड से कांपते दिखे। इस दौरान बच्चों को जल्द बुलाने के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुबह जल्दी बुलाया गया है।

एडवेंचर साइकिलिंग के बाद समापन होगा

साइकिलिंग ग्रुप ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल के 30 राइडर्स मंगलवार को हरदा पहुंचेंगे। यह 25 दिसंबर को सुबह 7 बजे से जिले के चयनित साइकिल राइडर्स के साथ हंडिया से जोगा वाले रास्ते पर एडवेंचर साइकलिंग करेंगे। इस बाद फेस्ट का समापन किया जाएगा।

#हरद #म #परयटन #बढन #नरमद #पदल #फसट #शर #बचच #न #नकल #कम #लब #सइकल #रल #अधकर #रह #नदरद #Harda #News
#हरद #म #परयटन #बढन #नरमद #पदल #फसट #शर #बचच #न #नकल #कम #लब #सइकल #रल #अधकर #रह #नदरद #Harda #News

Source link