0

हरदा में 15 फीसदी कम हुए आपराधिक मामले: सड़क दुर्घटनाएं भी घटी, पुलिस के लगातार गश्त लगाने का पड़ा असर – Harda News

हरदा में 15 फीसदी कम हुए आपराधिक मामले।

हरदा में साल 2023 के मुकाबले 2024 में आपराधिक मामले 15 फीसदी कम हुए। शुक्रवार को एसपी अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी थानों में मर्डर, डकैती, लूट और रेप में मामलों में कमी आई है। बीते साल से पुलिस और सशक्त बल के रात 11 बजे से गश्

.

64 फीसदी चोरी हुई संपत्ति बरामद

उन्होंने बताया कि एक साल में जिले में 142 चोरी के मामलों में करीब ₹83 लाख 7519 हजार की संपत्ति चोरी हुई थी। इसमें साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ करीब ₹53 लाख 30 हजार यानी 64 फीसदी चोरी की राशि बरामद की है।

सड़क हादसे भी कम हुए

उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस चेकिंग के चलते सड़क हादसे भी कम हुए है। साल 2023 में जिले में 367 दुर्घटना हुई थी, जिसमें 125 लोगों की मौत और 398 लोग घायल हुए थे। यह हादसे साल 2024 में घटकर 313 हुए है, जिसमें 105 लोगों की मौत और 357 लोग घायल हुए है।

अवैध काम पकड़े जाने पर सबसे पहले आरक्षक पर कार्रवाई

उन्होंने बताया कि इस साल जिले में होने वाली सभी गतिविधियों पर निगरानी के लिए पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय हो रही है। साथ ही एक आरक्षक को तीन से चार गांवों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अगर किसी भी गांव में अवैध काम होने का पता चलता है, तो सबसे पहले आरक्षक पर कार्रवाई होगी।

#हरद #म #फसद #कम #हए #आपरधक #ममल #सडक #दरघटनए #भ #घट #पलस #क #लगतर #गशत #लगन #क #पड #असर #Harda #News
#हरद #म #फसद #कम #हए #आपरधक #ममल #सडक #दरघटनए #भ #घट #पलस #क #लगतर #गशत #लगन #क #पड #असर #Harda #News

Source link