भाजपा ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी की जीत पर जावद बस स्टैंड पर शाम 7 बजे कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी।
.
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में राज्यों में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है।
इस दौरान आतिशबाजी की गई। एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस जीत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व को मजबूती प्रदान की है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, कैलाश प्रजापत, मुकेश चोपड़ा, भरत पटेल, पार्षद दिपेश नलवाया, अरविंद शर्मा,पवन सेन, पीडी गुप्ता दिलीप कुमावत, पीडी गुप्ता, हिमांशु जोशी सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#हरयण #वधनसभ #चनव #म #बजप #जत #जवदबस #सटड #पर #करयकरतओ #न #आतशबज #कर #मनय #जशन #Jawad #News
#हरयण #वधनसभ #चनव #म #बजप #जत #जवदबस #सटड #पर #करयकरतओ #न #आतशबज #कर #मनय #जशन #Jawad #News
Source link