0

हर सप्ताह सिम बदलकर भाग जाता था आरोपित, पुलिस ने निवेशक बनकर गुरुग्राम से पकड़ा

इंदौर में टूर पैकेज का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला रविशंकर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एक साल से फरार आरोपी ने 10 लाख रुपये ठगे थे। पुलिस ने गुरुग्राम में उसे पकड़ने के लिए एक रणनीति बनाई और गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 09:53:01 PM (IST)

Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 09:53:01 PM (IST)

पुलिस ने सिमकार्ड बदलने वाली रणनीति का उपयोग किया।

HighLights

  1. टूर पैकेज धोखाधड़ी के आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार।
  2. 10 लाख रुपये ठग मोबाइल बंद कर हुआ था फरार।
  3. आरोपी गुरुग्राम में रियल एस्टेट कंपनी में काम कर रहा था।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : देश-विदेश में टूर पैकेज का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला शातिर ठग रविशंकर अंतत: पुलिस गिरफ्त में आ ही गया। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक साल से चकमा दे रहा ठग सिमकार्ड और हुलिया बदल लेता था।

इस बार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी निवेशक बनकर उसे पकड़ लिया। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के अनुसार कुणाल पारिख ने रविशंकर ओझा के खिलाफ पिछले साल धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मूलत: झारखंड निवासी रविशंकर का इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखा था।

सस्ते पैकेज का देता था लालच

सस्ता पैकेज देखकर कुणाल ने दुबई का टूर बुक करवाया। फ्लाइट की टिकट, वीजा, लग्जरी होटल, पासपोर्ट के लिए 10 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रविशंकर खुद को मुंबई की बड़ी ट्रैवल कंपनी का मालिक बताता था। रुपये लेने के बाद आरोपित मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

झारखंड की मिली लोकेशन

पुलिस ने लोकेशन निकाली तो झारखंड की मिली। कुछ दिनों बाद उसने नंबर भी बदल लिए। आरोपित हर सात दिन में सिमकार्ड और मोबाइल फोन बदल लेता था। पुलिसकर्मी लखनऊ, गुरुग्राम, झारखंड से खाली हाथ लौटते थे। तीन दिन पूर्व खबर मिली कि रविशंकर गुरुग्राम की बड़ी रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी कर रहा है।

एएसआइ निवेशक बनकर रैकी की

एएसआइ मनोज राठौर, प्रभुकर महाजन, राहुल बाथम, दिग्विजय पहुंचे और लोकेशन निकाली। बहुमंजिला इमारत में आरोपित को पहचानने में दिक्कत हो रही थी। एएसआइ निवेशक बने और रविशंकर की रैकी की।

जैसे ही कार लेकर बाहर निकला तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक आरोपित 50 सिमकार्ड बदल चुका है। उसके विरुद्ध लखनऊ (उप्र) में भी 70 लाख रुपये ठगने का केस दर्ज है।

Source link
#हर #सपतह #सम #बदलकर #भग #जत #थ #आरपत #पलस #न #नवशक #बनकर #गरगरम #स #पकड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-fraudster-used-to-run-away-by-changing-sim-every-week-indore-police-caught-him-from-gurugram-posing-as-an-investor-8376251