इंडिगो विमान कंपनी भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान संचालित करने की योजना तैयार कर रही है। पहले यह उड़ान विंटर सीजन में शुरू करने की पहल हुई थी, लेकिन बाद में इसको निरस्त कर दिया गया। अब समर सीजन में मई या जून में भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है।
By prem jat
Publish Date: Thu, 23 Jan 2025 04:51:42 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 04:57:25 PM (IST)
HighLights
- विमान कंपनी ने दोनों एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट प्रबधन से किया संपर्क
- इंदौर एयरपोर्ट से वर्तमान में 86 उड़ानें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं।
- यहां पर्यटन, धार्मिक यात्रा के साथ ही बिजनेस के लिए लाेग जाते हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर से लगातार कई शहरों के लिए सीधी उड़ान की सुविधा शुरू हो रही है। दो माह बाद शुरू होने वाले समर सीजन में इंदौर से भुवनेश्वर और नोएड़ा के जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो सकती है। विमान कंपनियों ने इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से संपर्क किया है। इससे इंदौर और आसपास के शहरों से ओडिशा और नोएड़ा जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा और उनके समय की बचत भी होगी।हालांकि अभी शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन विमान कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
- देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से वर्तमान में करी 86 उड़ानें प्रतिदिन संचालित हो रही हैं।
- मार्च से शुरू होने वाले समर सीजन के लिए विमान कंपनियों ने उड़ानों का नया शेड्यूल बनाना शुरू कर दिया है।
- इंदौर से देश के कुछ एयरपोर्ट तक सीधी उड़ान सेवाएं शुरू होगी।
- ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेंमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि ओडिशा के लिए इंदौर से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।
- यहां पर्यटन, धार्मिक यात्रा के साथ ही बीजनेस के लिए बड़ी संख्या में लाेग जाते हैं। ऐसे में सीधी कनेक्टिविटी से लोगों को बड़ा फायदा होगा।
श्रृद्धालुओं को मिलेगा फायदा
इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रृद्धालुओं को बड़ा फायदा होगा।भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की पहुंच आसान होगी। सीधी उडा़न से भुवनेश्वर जाने के बाद बस या ट्रेन से यात्रा कर महज डेढ़ घंटे में पूरी पहुंचा जा सकेगा। इससे इंदौर और आसपास के लाखों श्रृद्धालुओं की राह आसान होगी। अभी इंदौर से संचालित होने वाली साप्ताहिक ट्रेन से यात्रियों को जाना पड़ता है। यह ट्रेन 28 घंटे में पूरी पहुंचाती है।
Indore International Airport: यात्री सुविधाओं में सुधार कर इंदौर एयरपोर्ट ने हासिल की चौथी रैंक
नोयडा की कनेक्टिविटी होगी सुगम
दिल्ली एनसीआर के पास उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर नोएडा में बनाए गए जेवर एयरपोर्ट के लिए इंदाैर से सीधी उडा़न की सुविधा भी आने वाले माह में मिलेगी। इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन से विमान कंपनियों ने संपर्क किया गया है। इसको देखते हुए समर सीजन में इंदौर से जेवर एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है। इससे नोएड़ा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र तक यात्रियों की पहुंच आसान हो जाएगी।
Source link
#हवई #यतरय #क #लए #अचछ #खबर #समर #सजन #म #इदर #स #सध #जड #सकत #ह #भवनशवर #और #जवर #एयरपरट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-good-news-for-air-travellers-bhubaneswar-and-jewar-airports-can-be-directly-connected-to-indore-in-summer-season-8377829