0

हिजबुल्लाह के नए नेता को इजरायल की खुली धमकी, कहा ‘अस्थायी नियुक्ति’ – India TV Hindi

Naim Qassem and Yoav Gallant- India TV Hindi

Image Source : FILE
Naim Qassem and Yoav Gallant

Israel Hezbollah War: नईम कासिम को हिजबुल्लाह ने अपना नया नेता चुना है। इसे लेकर इजरायल का रिएक्शन भी सामने आया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने नईम कासिम को चेतावनी दी और कहा कि उसकी नियुक्ति ‘लंबे समय तक नहीं है।’ कासिम की एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए गैलेंट ने लिखा, ‘अस्थायी नियुक्ति। लंबे समय तक नहीं।’ मंगलवार को ही हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को संगठन का नया नेता चुना था। कासिम नियुक्ति हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तार पर की गई है। 

इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने क्या कहा।

इजरायल ने तोड़ी हिजबुल्लाह की कमर

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ते हुए के शीर्ष नेतृत्व को लगभग खत्म कर दिया है। मारे गए नेताओं में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह, संस्थापक सदस्य फौद शुकर, शीर्ष कमांडर अली कराकी, केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख नबील कौक, ड्रोन यूनिट प्रमुख मोहम्मद सरूर, मिसाइल यूनिट चीफ इब्राहिम कुबैसी, ऑपरेशन कमांडर इब्राहिम अकील और वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद नासिर शामिल हैं।

नईम कासिम है कौन?

बता दें कि, नईम कासिम हिजबुल्लाह के शुरुआती सदस्यों में से एक है। 1970 के दशक में उसने लेबनान की यूनिवर्सिटी से रसायन विज्ञान में पढ़ाई की। इसके साथ ही इस्लामी जानकार अयातुल्लाह मोहम्मद हुसैन फदलल्लाह के अधीन धार्मिक अध्ययन भी किया। 1974 से 1988 तक नईम कासिम ने एसोसिएशन फॉर इस्लामिक धार्मिक शिक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया। कासिम हिजबुल्लाह के स्कूलों के नेटवर्क पर नजर रखता था। 1991 में उसे समूह का उप महासचिव के रूप में चुना गया। वह हिजबुल्लाह की शूरा परिषद नाम की कार्यकारी परिषद का सदस्य है।

यह भी पढ़ें:

इजरायली सेना ने ईरान को फिर दी चेतावनी, कहा ‘हमला किया तो करेंगे जोरदार पलटवार’

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को दिया युद्धाभ्यास का आदेश, कही बड़ी बात

Latest World News



Source link
#हजबललह #क #नए #नत #क #इजरयल #क #खल #धमक #कह #असथय #नयकत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/hezbollah-names-naim-qassem-as-new-leader-know-israel-reaction-2024-10-30-1087170