0

हीरो मोटोकॉर्प लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, यूरोप में सेल्स बढ़ाने की तैयारी

बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp की अपने EV के सब-ब्रांड Vida के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना है। कंपनी ने बताया है कि यह जल्द ही 4.4 kWh तक के बैटरी पैक वाले Vida Z को लॉन्च करेगी। हीरो मोटोकॉर्प V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है। 

कंपनी के टू-व्हीलर्स की बिक्री 48 देशों में की जाती है। यह यूरोप में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की योजना बना रही है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। हीरो मोटोकॉर्प के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन, Pawan Munjal ने बताया कि कंपनी की योजना हाई कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिल्स भी लाने की है। इन मोटरसाइकिल्स की यूरोप में भी बिक्री की जाएगी। कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida Z होगा। इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.2 kWh से 4.4 kWh तक के बैटरी पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, Vida Z के स्पेसिफिकेशंस और रेंज की जानकारी नहीं दी गई है। 

हीरो मोटोकॉर्प के Vida V1 और V1 Pro का मुकाबला Ola Electric के S1 Pro और Ather Energy के 450X से होता है। कंपनी की योजना विभिन्न प्राइस सेगमेंट्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च करने की है। कंपनी ने EV के लिए अपनी योजना की रफ्तार बढ़ाई है। इसके तहत विभिन्न सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किए जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प की योजना इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने की है। कंपनी के V1 Pro की बैटरी 3.94 kWh और रेंज 165 किलोमीटर, जबकि V1 Plus की बैटरी 3.44 kWh और रेंज लगभग 143 किलोमीटर की है। 

कंपनी ने इस सेगमेंट में शुरुआत करने में कुछ देरी की है जिसका फायदा Ather Energy और Ola Electric जैसे स्टार्टअप्स को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में अपना पहला मॉडल लॉन्च करने से पहले कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप्स में इनवेस्टमेंट किया था। कंपनी के V1 Pro की बैटरी 3.94 kWh और रेंज लगभग 165 किलोमीटर, जबकि V1 Plus की बैटरी 3.44 kWh और रेंज लगभग 143 किलोमीटर की है। देश में टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री में ई-स्कूटर और ई-बाइक की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से कुछ अधिक है। हालांकि, इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक की 30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Battery, Market, Demand, Specifications, Hero MotoCorp, Export, Ola Electric, Speed, Europe, Sales, Electric Scooters, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#हर #मटकरप #लनच #करग #नए #इलकटरक #सकटरस #यरप #म #सलस #बढन #क #तयर
2024-11-06 17:03:48
[source_url_encoded