0

हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर लोहा व्यापारी के घर में घुसे बदमाश, 40 मिनट में 27 लाख का माल ले गए

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक व्‍यापारी के घर लाखों की चोरी हो गई। खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने बताया कि मुस्तकीम अहमद के यहां चोरी की वारदात हुई, वे लोहा व्यापारी है। सीसीटीवी में दो दो संदेही नजर आ रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

By Vinay Yadav

Publish Date: Sat, 08 Feb 2025 08:28:31 PM (IST)

Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 08:32:38 PM (IST)

इंदौर में व्‍यापारी के घर हुई लाखों की चोरी।

HighLights

  1. लोहा व्यापारी परिवार के साथ गया था शादी में।
  2. घर से निकलने के पांच मिनट बाद घुसे बदमाश।
  3. फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश जारी।

नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 में हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांधकर लोहा व्यापारी के घर में बदमाश घुसे और 40 मिनट में 27 लाख का माल चुराकर ले गए। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है कि जिसमें दो बदमाश नजर आ रहे हैं। एक ने हेलमेट पहना है और एक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है। इनके हाथ में टामी भी नजर आ रही है।

naidunia_image

मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। लोहा व्यापारी मुस्तकीम अहमद ने बताया कि भतीजे की शादी में परिवार के साथ घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस सवा बाहर बजे लौटे तो ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखें आभूषण और साढ़े सात लाख रूपये नकदी नहीं थे। घर की लाईटें भी बंद थी। आरोपित मुख्य द्वार से घर के अंदर आए और गैरेज के ऊपर टांड से घर में घुसे।

naidunia_image

परिवार के घर से निकलने के पांच मिनट बाद घुसे

व्यापारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हमारे घर से निकलने के पांच मिनट बाद ही बदमाश घर में घुस गए। वह 7.35 बजे घर में घुसे और सामान लेकर 8.15 बजे बाहर आ गए। हमें आशंका है कि कोई आपसी व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है। क्योंकि हमारे शादी समारोह में जाने की सूचना बदमाशों को पहले से थी।

Source link
#हलमट #और #मह #पर #कपड #बधकर #लह #वयपर #क #घर #म #घस #बदमश #मनट #म #लख #क #मल #ल #गए
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-miscreants-entered-house-of-an-iron-merchant-wearing-a-helmet-and-a-cloth-tied-over-their-mouths-and-took-away-goods-worth-rs-27-lakh-in-40-minutes-8379558