0

हो गया IPL 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, इस तारीख को हो सकता है खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला – India TV Hindi

Image Source : GETTY
आईपीएल ट्रॉफी

हाल ही में IPL 2025 को लेकर सभी फ्रैंचाइजी ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था। कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था। इनमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े सितारे शामिल रहे। कप्तान होने के बावजूद इन तीनों खिलाड़ियों को फ्रैंजाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया। रिटेंशन के बाद अब क्रिकेट फैंस के जेहन में ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर सवाल घूम रहे हैं। इस बारें में अब बड़ा खुलासा हुआ है। 

दरअसल, IPL 2025 के ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के वेन्यू और तारीख को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन इस महीने के आखिर में हो सकता है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मेगा ऑक्शन होने की संभावना जताई जा रही है। एएनआई ने अपनी एक रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा किया है। 

IPL ऑक्शन की तारीख का खुलासा

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, IPL 2025 का मेगा ऑक्शन रियाद में 24 नवंबर से 25 नवंबर के बीच हो सकता है। पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि मेगा ऑक्शन मिडिल ईस्ट के किसी बड़े शहर में इस महीने के आखिर में हो सकता है जो अब लगभग तय माना जा रहा है। IPL ऑक्शन को लेकर सभी टीमें बेसब्री से इंतजार कर रही हैं क्योंकि इस बार ऑक्शन में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। ऐसे में टीमों के बीच ऑक्शन में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 

IPL 2025 के ऑक्शन से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

  • चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी
  • दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
  • गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण , आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह,
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदौनी
  • मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड
  • पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल।

यह भी पढ़ें:

मिचेल स्टार्क ने MCG में रचा इतिहास, ब्रेट ली और स्टीव वॉ का बड़ा कीर्तिमान किया ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, खुद बताया क्यों अभी कुछ तय नहीं

 

 

Latest Cricket News



Source link
#ह #गय #IPL #क #लकर #बड #ऐलन #इस #तरख #क #ह #सकत #ह #खलडय #क #कसमत #क #फसल #India #Hindi
[source_link