बालाघाट पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जिले के 10 थाना क्षेत्रों में हुई 19 चोरियों के मामले में 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 75 लाख रुपए की चोरी में से 45 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं।
.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का अधिकांश माल उन्होंने नशे और जुए में उड़ा दिया। यह गिरोह महाराष्ट्र के नागपुर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला में भी सक्रिय था।
गिरोह के मास्टरमाइंड पर 40 मामले दर्ज
गिरोह का मास्टरमाइंड नागपुर के कामठी निवासी शहबाज उर्फ घुंघरू (33) है, जिस पर 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शहबाज अपने भाई नौशाद (28), सलाउद्दीन (33) और बादल मेश्राम (25) के साथ दिन-दहाड़े चोरियां करता था। स्थानीय रेकी के लिए बकोड़ा निवासी भरतराज सराठे (24) को भी गिरोह में शामिल किया गया था।
15 मिनट में वारदात को देते अंजाम
एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि, चोर मात्र 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद परसवाड़ा क्षेत्र में हुई एक चोरी के मामले में आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।
#थन #क #लख #क #चर #क #खलस #बलघट #म #शतर #चर #गरफतर #लख #क #जवर #बरमद #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#थन #क #लख #क #चर #क #खलस #बलघट #म #शतर #चर #गरफतर #लख #क #जवर #बरमद #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link