दरअसल, बड़ोगंदा थाने में एएसआई गोविंदसिंह गिरवार पदस्थ हैं। बसीपीपरी गांव के निवासी अनिल बारिया की पत्नी रेखा ने 21 जनवरी बड़गोंदा थाने में पारिवारिक विवाद की शिकायत की थी। जिसकी जांच एएसआई गोविंद सिंह के पास में थी। एएसआई की ओर से रेखा के पति अनिल से एफआईआर कमजोर करने के एवज में 20 हजार रुपए मांगे थे। इस पर अनिल ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी।
एएसआई ने पलासिया स्थित शराब की दुकान के पास रुपए लेकर बुलाया। जहां अनिल ने मौके पर पहुंचकर पैसे दिए। इसके तुरंत बाद ही लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के तहत केस किया है।
Source link
#हजर #क #रशवत #लत #ASI #गरफतर #लकयकत #क #बड #कररवई #news #ASI #arrested #bribe #thousand #major #action #Lokayukta
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-asi-arrested-taking-bribe-of-rs-10-thousand-major-action-by-lokayukta-19423776