ट्रेन के एसी कोच में पीएचई विभाग की महिला अफसर से पर्स झपटने की वारदात में संदेही राजेश यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। नर्मदापुरम शासकीय जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे बुधनी के मधुबनी
.
राजेश के भाई मनीष यादव ने पिपरिया जीआरपी के प्रभारी एएसआई सुशील पहलवान पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। साथ ही दो साल पहले बनाए गए 4 मिनट का एक ऑडियो जारी किया है। इसमें 10 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है।
मामले में एएसआई सुशील पहलवाल का कहना है-
एक केस की जांच के सिलसिले में राजेश को बयान के लिए बुलाना था इसलिए बातचीत हुई थी। मैंने किसी भी तरीके से रुपयों की डिमांड नहीं की।
बदमाश राजेश यादव ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड का प्रयास किया था।
पीएचई विभाग की एसडीओ से पर्स छीनकर भागा था बदमाश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग में एसडीओ शैल कुमारी सिंह कटनी में पदस्थ हैं। वे 29 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B-3 की बर्थ नंबर 57 पर सीहोर की यात्रा कर रही थीं। गहनों से भरा पर्स सिर के पास रखकर सो रही थीं। रात 2 से 3 बजे के बीच जब ट्रेन गुर्रा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी नकाबपोश बदमाश पर्स खींचकर भागने लगा। दोनों में खींचतान भी हुई। अन्य यात्री भी जाग गए लेकिन बदमाश पर्स छीनकर भागने में कामयाब रहा।
एसडीओ के पर्स में सोने का हार, दो कंगन, कान के दो जोड़ी बाले, मांग टीका, नथ, मंगल सूत्र, एक चेन, आईफोन और जरूरी दस्तावेज समेत करीब 10 लाख रुपए का सामान था। शिकायत पर 30 अक्टूबर को अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
अब पढ़िए, मनीष यादव और ASI सुशील की बातचीत के अंश
- सुशील: जैसा मैं बोलूं, वैसा कैलाश भैया को बयान दे देना। मैं फोन कर देता हूं।
- मनीष: सर, मैं आपको कॉल करने ही वाला था। आप नाराज मत होना, प्लीज। मैं आज किसी भी हालत में पहुंचने ही वाला था।
- सुशील: अरे नाराज होने वाली कोई बात नहीं। करेली तक गाड़ी आ ही रही है तो 2 मिनट स्टेशन तक चले जाना। जो कैंटीन मालिक होगा, उससे मेरी बात करा देना। शाम को कब लौटना होगा? कैलाश भैया वहीं मिल जाएंगे थाने के बाहर। जैसा-जैसा मैं बोलूं, वैसे बयान नोट करा देना।
- मनीष: सर, एक निवेदन है कि भैया ने कुछ नहीं किया था। उसके बाद कोई दिक्कत तो नहीं होगी।
- सुशील: ये तो फाइल है न। तुम उसमें नोट कराना कि मैं कहीं भी जाता नहीं हूं। घर में रहकर खेती करता हूं। तुम थाने मत जाना। मामला जीआरपी जबलपुर का है।
- मनीष: आप बोलो तो मैं जबलपुर भी आ जाऊंगा।
- सुशील: आ जाना जबलपुर। दिल्ली वाली ट्रेन में बैठा दूंगा। यहीं चाय-पानी पी लेंगे।
राजेश के भाई मनीष ने ASI पर लगाए पैसे मांगने के आरोप नर्मदापुरम जिले में चिल्लई रूपापुर पंचायत के रहने वाले मनीष ने बताया, ‘जीआरपी पिपरिया के ASI सुशील पहलवान मेरे भाई राजेश को झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। बार-बार रुपए की मांग करते हैं। जब भी जबलपुर, इटारसी के बीच कोई बड़ी चोरी या लूट की वारदात होती है तो हमें कॉल कर देते हैं। ASI सुशील दो साल से हमें परेशान कर रहे हैं।
मनीष और उसके परिजन ने रामपुर गुर्रा थाने में 7 नवंबर की रात एएसआई सुशील पहलवान की शिकायत भी की है।
मनीष बोला- एएसआई सुशील दो साल से परेशान कर रहे जीआरपी को संदेह है कि एसडीओ से पर्स छीनने की वारदात गुर्रा स्टेशन पर हुई थी, जो चिल्लाई रूपापुर से 5 किलोमीटर दूर है। पुलिस को इलाके के निगरानीशुदा बदमाश राजेश यादव पर संदेह है। पुलिस उसके घर पहुंची तो राजेश नहीं मिला। गुरुवार को राजेश ने नींद की गोलियां खा लीं।
मनीष यादव का आरोप है कि पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी सुशील पहलवान की प्रताड़ना से तंग आकर भाई ने ये कदम उठाया है।
ऑडियो को लेकर उसने बताया, ‘एएसआई सुशील दो साल से परेशान कर रहे हैं। जबलपुर के एक मामले में भी मुझे कॉल किया था, इसी बातचीत को मैंने रिकॉर्ड किया था। इसे अब जारी किया है।’
मनीष यादव ने ASI सुशील से दो साल पहले की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग को जारी किया है।
एएसआई का तर्क-आरोपी को बुलाने के लिए कुछ भी बोलना पड़ता है एएसआई सुशील पहलवान का कहना है, ‘राजेश यादव के खिलाफ लूट, चोरी के कई अपराध दर्ज हैं। जब भी कोई बड़ी वारदात होती है, तब हम निगरानीशुदा बदमाशों से पूछताछ करते हैं। हमारे निवेदन पर तो कोई खुद चलकर आता नहीं है, किसी न किसी प्रकार की बातें करके बुलाना पड़ता है।
ये ऑडियो रिकॉर्डिंग दो साल पुरानी है। एक मामले में राजेश को बयान के लिए बुलाना था। मैंने रुपए की डिमांड नहीं की थी।’
राजेश यादव के खिलाफ लूट, चोरी के 11 अपराध दर्ज पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राजेश यादव के खिलाफ लूट, चोरी समेत 11 अपराध दर्ज हैं। गाडरवाड़ा जीआरपी थाने में चोरी के 5 केस हैं। पथरौटा थाने में लूट के दो, हत्या के प्रयास का एक, इटारसी थाने में लूट का एक, तवानगर में लूट का एक और शांति भंग करने का एक अपराध दर्ज है। पथरौटा के लूट मामले में उसे सजा भी हुई है।
एएसआई सुशील ने कहा कि राजेश ज्यादातर ट्रेन के एसी कोच में वारदातों को अंजाम देता है। ट्रेन गुर्रा या सोनतलाई के पास रुकने पर उतरकर भाग जाता है। उससे कई मामलों में बड़ी रिकवरी भी हुई है। रामपुर थाने के गुंडा लिस्ट में उसका नाम है।
गाडरवाड़ा के जीआरपी निरीक्षक विष्णुप्रसाद मिश्रा ने कहा, ‘नर्मदा एक्सप्रेस में हुई वारदात के सिलसिले में पिपरिया चौकी प्रभारी ASI सुशील पहलवान और चार जवान संदेहियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसी सिलसिले में टीम राजेश यादव को ढूंढने उसके घर पहुंची थी। बाद में पता लगा कि राजेश ने नींद की गोलियां खा लीं।’
चिल्लई रूपापुर पंचायत के ग्रामीण भी एएसआई सुशील पहलवान की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।
राजेश के गांव वाले भी ASI की शिकायत करने पहुंचे थे चिल्लई रूपापुर पंचायत के 10-15 ग्रामीण रामपुर गुर्रा थाना पहुंचे थे। इन्होंने चौकी प्रभारी सुशील पहलवान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस संबंध में गुर्रा थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।
मामले से संबंधित ये खबर भी पढ़ें…
ट्रेन में महिला एसडीओ का पर्स छीनने के संदेही ने खाया जहरीला पदार्थ नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला अफसर का पर्स छीनकर ले जाने की घटना को 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। जीआरपी पिपरिया की टीम पुराने, निगरानीशुदा बदमाशों को ढूंढकर उनसे ही पूछताछ करने में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें
#हजर #द #दन #दपवल #गफट #ह #जएग #एएसआई #और #लट #क #आरप #क #बच #सटलमट #क #रकरडग #भई #बलद #सल #स #परशन #कर #रह #narmadapuram #hoshangabad #News
#हजर #द #दन #दपवल #गफट #ह #जएग #एएसआई #और #लट #क #आरप #क #बच #सटलमट #क #रकरडग #भई #बलद #सल #स #परशन #कर #रह #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link