iQOO 13 global variant price
iQOO 13 को कंपनी ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9,999,000 IDR (लगभग 53,600 रुपये) से शुरू होती है जिसमें इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन का 12GB + 512GB वेरिएंट 11,999,000 IDR (लगभग 64,000 रुपये) में पेश किया गया है।
फोन को कंपनी ने एल्फा ब्लैक और लेजेंड व्हाइट शेड्स में लॉन्च किया है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Shopee, Blibli, और Tokopedia से भी इसे खरीदा जा सकता है। भारत में फोन 3 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है।
iQOO 13 Specifications
iQOO 13 ग्लोबल वेरिएंट में 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में 2K+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 2592Hz हाई फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस में 16GB रैम है और 512GB स्टोरेज दी गई है। iQOO 13 में 6150mAh बैटरी है और 120W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
iQOO 13 के कैमरा फीचर्स देखें तो फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। रियर में मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, और 50 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन Android 15 OS के साथ आता है जिसके ऊपर Funtouch OS 15 की स्किन देखने को मिलती है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, WiFi 7 का ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग भी देखने को मिलती है।
Source link
#16GB #रम #50MP #क #कमर #क #सथ #iQOO #गलबल #मरकट #म #लनच #जन #कमत #और #फचरस
2024-11-30 05:16:29
[source_url_encoded