OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro का लॉन्च 26 दिसंबर को है जिसमें अब तीन दिन ही शेष रह गए हैं। लॉन्च से पहले दोनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा (via) हो गया है। OnePlus Ace 5 का मॉडल नम्बर PKG110 है। जबकि Ace 5 Pro का मॉडल नम्बर PKR110 मेंशन किया गया है। दोनों फोन में बैटरी, चार्जिंग और चिपसेट में अंतर सामने आया है।
Display
Ace 5 और Ace 5 Pro में 6.78 इंच फ्लैट AMOLED पैनल डिस्प्ले बताया गया है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (2780 x 1264 पिक्सल) देखने को मिलेगा। दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 के साथ आ सकते हैं।
Processor
सर्टीफिकेशन डिटेल्स के अनुसार, OnePlus Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट हो सकता है और Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन में 5 रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन देखने को मिलेंगे जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB वेरिएंट्स शामिल होंगे।
Battery
Ace 5 में 6,285mAh की बैटरी बताई गई है। टिपिकल वैल्यू 6400mAh हो सकती है। वहीं, Ace 5 Pro में 2,970mAh डुअल सेल बैटरी देखने को मिल सकती है। इसकी टिपिकल वैल्यू 6100mAh हो सकती है। स्टैंडर्ड मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग होगी जबकि प्रो वेरिएंट में 100W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।
Camera
Ace 5 और Ace 5 Pro दोनों ही में 16MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रियर में दोनों फोन 50MP कैमरा के साथ आ सकते हैं जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर होंगे। फोन में IR ब्लास्टर फीचर भी बताया गया है। Ace 5 के डाइमेंशन 161.72 x 75.77 x 8.02mm बताए गए हैं और वजन 206 ग्राम होगा। जबकि Ace 5 Pro में 161.72 x 75.77 x 8.14mm डाइमेंशन हो सकते हैं और वजन 203 ग्राम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#16GB #रम #6400mAh #बटर #वल #OnePlus #Ace #Ace #Pro #फन #क #फल #सपसफकशन #लनच #स #पहल #लक
2024-12-22 12:44:35
[source_url_encoded