0

17 साल से तिरंगे की कर रहे मुफ्त ड्राई क्लीनिंग: सतना के दीपक कर रहे अनूठी देश सेवा, दादा से मिली विरासत – Maihar News

सतना के रेलवे स्टेशन रोड पर ड्राई क्लीनिंग की दुकान चलाने वाले 44 वर्षीय दीपक रजक 17 साल से अनूठी देश सेवा कर रहे हैं। वह स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज की ड्राई क्लीनिंग बिलकुल मुफ्त में करते हैं।

.

दीपक को यह परंपरा अपने दादा से विरासत में मिली है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के आसपास के सात दिन में उन्होंने लगभग 20-25 तिरंगों की ड्राई क्लीनिंग की, जिसके लिए उन्होंने एक पैसा नहीं लिया। सामान्यतः एक कपड़े की ड्राई क्लीनिंग के लिए वह 100 से 1500 रुपए तक चार्ज करते हैं और इसमें ढाई से तीन घंटे का समय लगता है।

तिरंगे की ड्राई क्लीनिंग में एक घंटे का समय और लगभग 50 रुपए का खर्च आता है, लेकिन दीपक के लिए यह गौरव का विषय है। वह कहते हैं, “जिस तिरंगे की आन-बान और शान की रक्षा के लिए हमारे सैनिक देश की सरहद पर 24 घंटे तैनात रहते हैं, उनके इस जज्बे के सामने मेरा योगदान बहुत छोटा है। राष्ट्रीय ध्वज की सेवा का यह अवसर कौन छोड़ना चाहेगा?”

बेटा-बेटी को बनाना चाहते हैं अफसर

शहर के टिकुरिया टोला में रहने वाले दीपक रजक की रेलवे स्टेशन रोड में एक छोटी सी ड्राई क्लीनिंग की दुकान है। यहां पर हमेशा की तरह कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग का काम चलता रहता है, मगर स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के करीब सात दिन पहले से ड्राई क्लीनिंग के लिए उनकी दुकान में तिरंगा ध्वज के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

दीपक भी तिरंगा ध्वज के ड्राई क्लीन किए जाने के काम को प्राथमिकता में करते हैं, ताकि समय पर दिया जा सके। दीपक बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। उन्हें अफसर बनाना चाहते हैं। बड़ा बेटा दिव्यांश जो कक्षा 10वीं में पढ़ता है और बेटा दीपू व बेटी दीपिका (जुड़वां) जो 13 वर्ष के हैं।

#सल #स #तरग #क #कर #रह #मफत #डरई #कलनग #सतन #क #दपक #कर #रह #अनठ #दश #सव #दद #स #मल #वरसत #Maihar #News
#सल #स #तरग #क #कर #रह #मफत #डरई #कलनग #सतन #क #दपक #कर #रह #अनठ #दश #सव #दद #स #मल #वरसत #Maihar #News

Source link