0

2 के बजाए अब 5 विज्ञापन दिखाएगा YouTube!

YouTube कथित तौर पर चुपचाप नई एड पॉलिसी को टेस्ट कर रहा है, जहां फ्री यूजर्स को एक के बाद एक पांच विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। अभी तक, Google के स्वामित्व वाला वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने फ्री यूजर्स को एक साथ ज्यादा से ज्यादा दो विज्ञापन दिखाता है। एक साथ पांच विज्ञापन दिखाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर की गई है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि यह बदलाव फिलहाल सीमित संख्या में फ्री यूजर्स पर टेस्ट किया जा रहा है।

Twitter पर कुछ यूजर्स ने अपने जानकारी दी है कि उन्हें YouTube पर एक के बाद एक पांच विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं। निश्चित तौर पर ये विज्ञापन फ्री यूजर्स को दिखाई दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यूट्यूब चुपचार किसी नई एड पॉलिसी को टेस्ट कर रहा है। शिकायत करने वालों की संख्या बेहद सीमित होने से अनुमान लगाया जा सकता है कि फिलहाल इसे कुछ यूजर्स तक सीमित रखा गया है।
 

ट्विटर यूजर Mermaidvee (@BadGyalVeeVee) ने YouTube के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी शिकायत में लिखा, (अनुवादित) “तो @YouTube दो विज्ञापन काफी नहीं थे कि अब तुम पांच विज्ञापन चलाना चाहते हो, जिसकी किसी को परवाह नहीं और मैं [विज्ञापन को] स्किप नहीं कर सकती।” 

वहीं, The Ricked One (@LoganC01962550) ने भी YouTube द्वारा पांच विज्ञापन दिखाए जाने की शिकायत करते हुए ट्वीट लिखा।

ऊपर बताए एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए YouTube ने बताया कि इस तरह की घटना को बंपर एड्स कहा जाता है, जिसमें यूजर्स को एक के बाद एक अधिकतम पांच विज्ञापन दिखाए जाते हैं। ये विज्ञापन 6 सेकंड के होते हैं और इन्हें स्किप नहीं किया जा सकता। खबर को सबसे पहले Gizmochina द्वारा शेयर किया गया था।
 

ट्वीट कहता है, (अनुवादित) “यह एक खास प्रकार के विज्ञापन फॉर्मेट के कारण हो सकता है, जिसे बंपर एड्स कहा जाता है, क्योंकि वे केवल 6 सेकंड तक लंबे होते हैं। यदि आप चाहें, तो आप सेंड फीडबैक टूल के जरिए सीधे यूट्यूब से फीडबैक भेज सकते हैं।”

फिलहाल यूट्यूब ने इस तरह के बंपर एड के बड़े पैमाने पर रोलआउट को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, तो ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि आने वाले समय में सभी फ्री यूजर्स को इस तरह विज्ञापनों की झड़ी देखने को मिलेगी या नहीं।



Source link
#क #बजए #अब #वजञपन #दखएग #YouTube
2022-09-13 14:13:20
[source_url_encoded