0

2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स

Lyne Originals की ओर से नई स्मार्टवॉच Lyne Lancer 16 को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में आती है लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी के सभी जरूरी फीचर्स कैरी करती है। इसमें 2.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील का बना है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइज हो सकने वाले वॉचफेस हैं। इसमें कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं। वाटर रसिस्टेंस के लिए कंपनी ने इसे IP65 रेट किया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही कॉल, मैसेज, ऐप आदि के नोटिफिकेशन भी डिस्प्ले पर दिखाती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Lyne Lancer 16 Price in India

Lyne Lancer 16 की भारत में कीमत 1799 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Amazon और Flipkart से भी खरीदी जा सकती है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक और सिल्वर का ऑप्शन मिल जाता है। 
 

Lyne Lancer 16 Specifications

Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में आती है लेकिन सभी जरूरी फीचर्स से लैस है। इसमें 2.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस हैं। इसका स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील का बना है। इसमें रोटेटिंग क्राउन भी डायल पर दिया गया है जिससे कि नेविगेशन की जा सकती है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही कॉल, मैसेज, ऐप आदि के नोटिफिकेशन भी डिस्प्ले पर दिखाती है। 

इसमें कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट आदि शामिल हैं। इसमें मल्टी स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है। वाटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए कंपनी ने इसे IP65 रेट किया है। इसके अलावा इसमें Find Your Device और कैलेंडर एक्सेस जैसे फीचर्स भी हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#इच #बड #डसपल #IP65 #रटग #क #सथ #Lyne #Lancer #समरटवच #भरत #म #म #लनच #जन #फचरस
2025-01-18 11:46:59
[source_url_encoded