0

25 फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा: शाजापुर में 22 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल – shajapur (MP) News

माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए शाजापुर जिले में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ होंगी। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।

.

हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल के लिए अलग-अलग पेटियों में सामग्री दी गई। सभी पेटियों को लॉक कर पुलिस सुरक्षा के साथ जिले के विभिन्न केन्द्रों के लिए भेजा गया। परीक्षा सामग्री को पहले थाना व चौकियों में रखा जाएगा। परीक्षा के दिन विषयवार प्रश्नपत्रों को केन्द्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया जाएगा।

इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 13,205 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 12,268 नियमित और 937 प्राइवेट छात्र शामिल हैं। कक्षा 12वीं में कुल 9,666 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। इनमें 8,588 नियमित और 1,078 प्राइवेट छात्र हैं। कक्षा 10वीं में 6 और कक्षा 12वीं में 7 प्रश्न पत्र होंगे। परीक्षा के लिए 59 मुख्य और 4 रिजर्व सहित कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

#फरवर #स #शर #हग #10व12व #क #परकष #शजपर #म #हजर #स #जयद #छतर #हग #शमल #shajapur #News
#फरवर #स #शर #हग #10व12व #क #परकष #शजपर #म #हजर #स #जयद #छतर #हग #शमल #shajapur #News

Source link