खंडवा में प्रेम-प्रसंग का एक अजीब मामला सामने आया है। महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा हैं। यहां तक की दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं। दोनों 5 दिन से लापता थे। गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस उन्हें ढूंढ़कर थाने लाई। शनिवार दोपहर को थाने पर दोनों से पूछताछ
.
मामला थाना मोघट रोड का है। महिला के ससुराल पक्ष ने कहा कि, अब हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं, लेकिन वह बगैर तलाक के दूसरी शादी कैसे कर सकती है। हमारे बेटे ने तो तलाक लेने का निर्णय ले लिया है। बहू के 3 बच्चे हैं, एक को वह ले जा रही है। दो बच्चे उसकी नानी के पास रहेंगे।
इधर, मोघट टीआई धीरेश धारवाल का कहना है कि महिला और युवक दोनों के परिवार की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दोनों प्रेम-प्रसंग के चलते 5 दिन पहले कहीं चले गए थे। महिला बालिग है, वह निर्णय लेने में सक्षम है।
पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह युवक से प्यार करती है, उसी के साथ रहना चाहती है, इसलिए प्रेमी के साथ ही उसे जाने दिया। दोनों एक जाति, धर्म से है। रही बात बच्चों की परवरिश की तो यह उनका पारिवारिक मसला है।
#3बचच #क #म #न #3बचच #क #पत #स #शद #क #दन #बद #ढढ़कर #लई #पलस #महल #बल #परम #क #सथ #रहग #Khandwa #News
#3बचच #क #म #न #3बचच #क #पत #स #शद #क #दन #बद #ढढ़कर #लई #पलस #महल #बल #परम #क #सथ #रहग #Khandwa #News
Source link