बता दें कि यहां 1200 डिग्री सेल्सियस पर फनेंस के साथ कचरा जलाया जाएगा। पहले 10 किलो कचरा नष्ट किया जाएगा और परीक्षण किया जाएगा। उधर कचरा जलाने को लेकर पीथमपुर में विरोध तेज हो गया है।
आज रैली, कल शहर बंद
आज गुरुवार को स्थानीय रहवासी शहर में रैली निकालेंगे। कचरा जलाने के विरोध में शुक्रवार को पीथमपुर बंद का आह्वान भी किया गया है।
सीएम से मिलेंगे सांसद और पूर्व मंत्री
शुक्रवार को पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्रि ठाकुर के साथ ही विधायक नीना वर्मा सीएम मोहन यादव से मुलाकात करेंगे। वे सरकार द्वारा इस मामले में रिव्यू पिटीशन दायर करने की मांग करेंगे।
Source link
#सल #बद #भपल #स #हट #जहरल #कचर #पथमपर #पहच #वरध #म #रल #आज #कल #शहर #बद #Toxic #waste #union #carbide #shifted #Pithampur #people #protested #rally #today #city #closed #tomorrow
https://www.patrika.com/indore-news/toxic-waste-of-union-carbide-shifted-pithampur-people-protested-rally-today-city-will-be-closed-tomorrow-19280734