0

49 साल की सुष्मिता सेन करना चाहती हैं शादी: बोलीं- दिल का रिश्ता बहुत रोमांटिक होता है, शादी करने लायक भी कोई मिलना चाहिए

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के जरिए फैंस और फॉलोअर्स के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शादी पर अपने विचार भी शेयर किए। उन्होंने कहा वह शादी तो करना चाहती हैं, लेकिन कोई सही जीवनसाथी मिलना चाहिए।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्होंने जयपुर में एक शादी अटेंड की थी। इस पर एक यूजर ने सुष्मिता से उनकी शादी को लेकर ही सवाल पूछ लिया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़ी होती है शादी। कहते हैं न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है। दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न। शादी भी कर लेंगे।

सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल।

सुष्मिता सेन और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल।

रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन ने ढाई साल तक मॉडल रोहमन शॉल को डेट किया था। दोनों के बीच 15 साल का अंतर था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों, रेनी और अलीशा, के साथ भी बेहतरीन बॉंडिंग है।

लेकिन साल 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इस बात की जानकारी खुद सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था- ‘हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे!! रिश्ता बहुत पुराना हो गया था…प्यार बाकी है। हालांकि, अब भी दोनों के कई बार साथ में देखा जाता है।

ललित मोदी के साथ भी जुड़ा था नाम

इसके बाद, 2022 में सुष्मिता का नाम आईपीएल के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के साथ जुड़ा था। मोदी ने दोनों की साथ में कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और एक्ट्रेस को अपनी बेटर हाफ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था।

हालांकि, कुछ समय बाद ही उनका ब्रेकअप भी हो गया। मोदी ने अपने इंस्टाग्राम बायो और डिस्प्ले पिक्चर्स से सुष्मिता का नाम हटा दिया। सुष्मिता ने 2023 में रिश्ते के बारे में बात की और मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में इसे बस एक फेज बताया था।

जुलाई 2022 में इस तस्वीर के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी।

जुलाई 2022 में इस तस्वीर के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी।

1994 में मिस यूनिवर्स, 96 में बॉलीवुड डेब्यू

सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स चुना गया था। उन्होंने 1996 में फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है। सुष्मिता सेन को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या -3 में देखा गया है। सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीसा और रेनी की सिंगल मॉम हैं। सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं।

———–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#सल #क #सषमत #सन #करन #चहत #ह #शद #बल #दल #क #रशत #बहत #रमटक #हत #ह #शद #करन #लयक #भ #कई #मलन #चहए
2025-02-25 06:50:08
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsushmita-sen-opens-up-about-her-wedding-plans-on-social-media-134538006.html