0

66वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह: न्यूयार्क-पौलेंड से भी संस्कृत विद्वान शामिल हुए, संस्कृत में हुआ काव्य पाठ – Ujjain News

उज्जैन में 12 से 18 नवंबर तक कालिदास समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उज्जैन में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन 12 से 18 नवंबर तक किया जा रहा है। समारोह में रात्रि में सांस्कृतिक प्रस्तुति तो दिन में सारस्वत आयोजन प्रतिदिन हो रहे हैं। शनिवार को सारस्वत आयोजन के तहत संस्कृत कवि समवाय में दो विदेशी विद्वानों क

.

कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया

सप्त दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारंभ के साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक प्रस्तुति और दिन में सारस्वत आयोजन के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी, राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, व्याख्यानमाला, महाकवि कालिदास व्याख्यानमाला संस्कृत कविसमवाय, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, कालिदास काव्यपाठ प्रतियोगिता और कालिदास हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के आयोजन हो रहे हैं।

QuoteImage

शनिवार को दिन के समय सारस्वत आयोजन के तहत कालिदास संस्कृत अकादमी के हॉल में संस्कृत कविसमवाय का आयोजन हुआ। कार्यक्रम विदेश न्यूयार्क और पोलैंड के संस्कृत विद्वान शामिल हुए। वहीं, देश के 15 राज्यों से आए संस्कृत विद्वानों ने संस्कृत भाषा में कविता पाठ किया।

संस्कृत कविसमवाय में यह विद्वान हुए शामिल

संस्कृत कविसमवाय में प्राच्य विद्या संकाय वारसा विश्वविद्यालय पौलेंड के फिलिप रोचिंस्की व न्यूयार्क से कुशाग्र अनिकेत आए हैं। इसके अलावा केरल से पीसी मुरलीधरन, मणिपुर से प्रो. बुद्धेश्वर षड्ंगी, त्रिपुरा से डॉ. स्वर्ग कुमार मिश्रा, दरभंगा बिहार से डॉ. शशिकांत तिवारी, डॉ. संजीत कुमार झा, बांरा राजस्थान से डॉ. पंकज कुमार झा, बागपत उत्तर प्रदेश से डॉ. अरविंद कुमार तिवारी, वाराणसी से प्रो. कमला पांडेय, हरियाणा से डॉ. राजकुमार मिश्र, जम्मू-कश्मीर से प्रो. राम बहादुर शुक्ल, हिमाचल प्रदेश गरली से प्रो. श्रीनाथधर द्विवेदी, हरिद्वार उत्तराखंड से प्रो. शैलेश तिवारी, नागपुर महाराष्ट्र से पराग जोशी, मुंबई से श्रुति कानीटकर, भुवनेश्वर उड़ीसा से डॉ. ब्रजसुंदर मिश्र, भोपाल से लक्ष्मीनारायण पांडेय और उज्जैन से डॉ. पूजा उपाध्याय मौजूद थे।

#66व #अखल #भरतय #कलदस #समरह #नययरकपलड #स #भ #ससकत #वदवन #शमल #हए #ससकत #म #हआ #कवय #पठ #Ujjain #News
#66व #अखल #भरतय #कलदस #समरह #नययरकपलड #स #भ #ससकत #वदवन #शमल #हए #ससकत #म #हआ #कवय #पठ #Ujjain #News

Source link