0

68वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ: विदिशा में पहली बार डे- नाइट फुटबॉल का आयोजन; इंदौर-भोपाल ने जीत के साथ शुरुआत की – Vidisha News

विदिशा में मंगलवार को 68वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहली बार विदिशा में डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 10 संभागों की 48 टीमें हिस्सा ले रही है। 6 दिनों में 48 मैच खेले जाएंगे।

.

प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर स्थानीय विधायक मुकेश टंडन, जनपद अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, विदिशा एसडीएम सुचित शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर मौजूद रहे।

विधायक मुकेश टंडन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में सबका एक लक्ष्य रहता है, जिस प्रकार अर्जुन का लक्ष्य था हमें हमारी टीम को जिताना है। इस लक्ष्य को लेकर हमारे बेटा-बेटियां खेले और सफलता अर्जित करें। खेल में जीत हार तो चलती रहती है, जीतने का अवसर सबसे अच्छा हारने के बाद ही होता है। मैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हूं। वहीं, विधायक मुकेश टंडन ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षक और रेफरी को अनुशासन से खेलने की शपथ दिलाई।

टूर्नामेंट में 360 खिलाड़ी खेल रहे

जिला शिक्षा अधिकारी आरके ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के 360 बालक बालिका खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल परिसर मैदान पर लाइट की व्यवस्था की गई है और यह विदिशा में पहली बार होगा कि फुटबॉल के मैच रात्रि में भी कराए जाएंगे।

इंदौर और भोपाल ने अपना पहला मैच जीता

प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच बालक ग्रुप ए की टीम इंदौर और शहडोल के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश स्कूल टीम का हिस्सा रहे मानस लक्की और आदिल के अदभुद प्रदर्शन के बदौलत इंदौर ने 3-0 से मैच अपने नाम किया। दिन का दूसरा मुकाबला रीवा बनाम भोपाल के मध्य खेला गया। कड़े मुकाबले में हॉफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 1- 1 रहा, आखिरी समय में भोपाल ने एक गोल कर के 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

दिन का तीसरा मुकाबला ग्रुप बी की टीम सागर बनाम जबलपुर के मध्य खेला जाएगा। रात्रि में दिन का अंतिम मुकाबला उज्जैन बनाम जनजाति टीम के मध्य खेला जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2F68th-state-level-football-competition-inaugurated-133985845.html
#68व #रजय #सतरय #फटबल #परतयगत #क #शभरभ #वदश #म #पहल #बर #ड #नइट #फटबल #क #आयजन #इदरभपल #न #जत #क #सथ #शरआत #क #Vidisha #News