0

7 साल बाद मंछामन मल्टी का काम शुरू अब 288 लोगों को मिल पाएगा अपना घर – Ujjain News

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनने वाली मंछामन मल्टी का 2017 से अटका काम एक बार फिर शुरू हुआ है। इसमें 288 आवासीय व 15 दुकानों का निर्माण होना था। इसके लिए लोगों ने 2017 में ही लॉटरी से कुछ प्रतिशत राशि देकर मकान बुक किए थे लेकिन काम शुरू होने के ब

.

इसके साथ एजेंसी को एक साल में काम पूरा कराने की बात कही है। पिछले 7 सालों में अब तक केवल बिल्डिंग का ढांचा बन पाया है। ऐसे में एजेंसी को एक साल में पूरा कार्य करने के निर्देश मिले हैं। मंछामन और कानीपुरा दोनों मल्टी का काम एक साथ शुरू हुआ था। इसके लिए उस समय केंद्र सरकार से 13 करोड़ की राशि दी गई थी व इसके केवल कानीपुरा मल्टी का काम ही पूरा हो पाया था। इसके बाद एक बार फिर टेंडर कर कार्य को शुरू किया गया है।

कलेक्टर से हितग्राही कई बार कर चुके शिकायत मंछामन मल्टी के 288 में से 125 हितग्राही निचली बस्ती व 96 हितग्राही श्रमिक वर्ग से हैं। हितग्राहियों ने मल्टी में फ्लैट के आवंटन करवाने के लिए 10 प्रतिशत राशि जमा की थी। फ्लैट अलग-अलग कीमत के हैं, जिनके लिए 70 हजार से 1 लाख रुपए तक की राशि जमा करवाई थी। परेशान लोग कई बार कलेक्टर, निगम आयुक्त व जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायत कर चुके थे।

2019 के बाद किसी एजेंसी ने नहीं लिया था काम मल्टी के अंतर्गत दो बिल्डिंग बन रही है। इसमें से एक का भी काम अभी तक पूरा नहीं। पहला निर्माण का काम 2017 में अहमदाबाद की ओमनी नामक कंपनी को दिया था व दूसरा 2019 में एक अन्य कंपनी को और दोनों ने ही काम पूरा नहीं किया। 2019 से किसी भी कंपनी ने काम नहीं लिया। इस बार काम अगर पूरा होता है तो अगले साल तक सभी हितग्राही अपने आवासों में शिफ्ट हो सकेंगे।

मंछामन मल्टी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करेंगे

^मंछामन मल्टी का टेंडर होने के बाद कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। इसे शुरू हुए दो दिन हो गए। मल्टी का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए कंपनी को एक साल का समय दिया है। – पीसी यादव, कार्यपालक इंजीनियर प्रोजेक्ट

#सल #बद #मछमन #मलट #क #कम #शर #अब #लग #क #मल #पएग #अपन #घर #Ujjain #News
#सल #बद #मछमन #मलट #क #कम #शर #अब #लग #क #मल #पएग #अपन #घर #Ujjain #News

Source link