हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ गांव में सीमेंट का ब्लॉक लोड ट्रक 70 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा सोमवार शाम 4 बजे हुआ है।
.
सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट सुशील कुमार और एमटी राजीव नामदेव ने 70 फीट नीचे पड़े घायल को स्ट्रैचर में लिटाकर पहाड़ के ऊपर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसके बाद उस सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को रीवा रेफर किया गया है।
सिंगरौली से मऊगंज आ रहा था ट्रक।
बताया गया कि सीमेंट ब्लॉक लोड कर ट्रक सिंगरौली से मऊगंज की ओर आ रहा था। जैसे ही दामोदरगढ़ गांव के पास ट्रक पहुंचा तो अनियंत्रित होकर ट्रक पहाड़ से 70 फीट नीचे खाई में गिर गया। ट्रक में सवार हैल्पर अर्जुन चतुर्वेदी पिता बबूले चतुर्वेदी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।
70 फीट पहाड़ के नीचे पड़े ट्रक पर राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने 108 वाहन को सूचना दी। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया।
#फट #गहर #खई #म #गर #टरक #घयल #हलपर #रव #रफर #हनमनकदमदरगढ #गव #म #हदस #Mauganj #News
#फट #गहर #खई #म #गर #टरक #घयल #हलपर #रव #रफर #हनमनकदमदरगढ #गव #म #हदस #Mauganj #News
Source link