छिंदवाड़ा के बादगांव पेंच नदी में बहे युवक का शव 48 घंटे के बाद लगभग 8 किमी दूर धोड़पुर से बरामद किया गया है। दरअसल युवक रूपेश विश्वकर्मा उम्र 24 साल पेंच नदीं के किनारे बकरी चराने के दौरान उसका पैर फिसल गया था और वह नदी के तेज बहाव में बह गया था।
.
युवक के बहने की खबर लगते ही पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से लगातार नदीं के किनारे जांच कर रही थी यहां तक कि पुलिस ने नदीं के तेज बहाव में गोताखोरों की मदद से भी युवक के शव को ढूढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल पाया, ऐसे में लगभग 48 घंटे के बाद उसका बादगांव से 8 किमी दूर धौड़पुर में मिला जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे पीएम के लिए भेजा।
हादसे के बाद परिजनों के हाल बेहाल
इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। रूपेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अचानक ऐसे में इस हादसे के बाद परिजन सदमें में है। परिजन इसकी शादी की तैयारी में थे लेकिन अचानक यह हादसा हो गया।
#कम #दर #मल #नद #म #बह #यवक #क #शव #रसकय #टम #न #घट #क #मशककत #क #बद #ढढ #नकल #शव #पलस #कर #रह #जच #Chhindwara #News
#कम #दर #मल #नद #म #बह #यवक #क #शव #रसकय #टम #न #घट #क #मशककत #क #बद #ढढ #नकल #शव #पलस #कर #रह #जच #Chhindwara #News
Source link