0

878 दिन और 12 घंटे… अंतरिक्ष में रुकने का नया रिकॉर्ड बना, किसका नाम हुआ दर्ज? जानें

हाल के कुछ स्‍पेस अभियानों में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्‍कोस्‍मॉस (Roscosmos) को असफलता मिली है, लेकिन आज भी वह इस सेक्‍टर की बड़ी खिलाड़ी है। रोस्‍कोस्‍मॉस के एक अंतरिक्ष यात्री ने स्‍पेस में सबसे लंबे समय तक रुकने का नया रिकॉर्ड बनाया है और अपने ही एक साथी के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। जानकारी के अनुसार, रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनेनेंको (Oleg Kononenko) अंतरिक्ष में सबसे ज्‍यादा समय तक रुकने वाले यात्री बन गए हैं। 

AFP के अनुसार, 59 साल के ओलेग ने स्‍पेस में 878 दिन और 12 घंटे से ज्‍यादा का समय बिता लिया है। उनके ही सहयोगी गेन्नेडी पदाल्का (Gennady Padalka) ने 2015 में स्‍पेस में 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड तक रुकने का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट गया है।

हालांकि ओलेग कोनेनेंको यह रिकॉर्ड उनकी एक अंतरिक्ष यात्रा में नहीं, बल्कि साल 2008 से अब तक 5 अंतरिक्ष यात्राओं में बना है। गौरतलब है कि अमेरिका समेत रूस व अन्‍य देशों के एस्‍ट्रोनॉट धरती से 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) में रुकने के लिए जाते हैं और वहां रहकर स्‍पेस मिशनों को पूरा करते हैं। 

पेशे से इंजीनियर ओलेग ने रूस की स्‍टेट न्‍यूज एजेंसी TASS को बताया कि आईएसएस को लगातार अपग्रेड करने की वजह से आईएसएस की हरेक जर्नी के लिए सावधानी से तैयारी करने की जरूरत होती है। उन्‍होंने कहा कि स्‍पेस में उड़ना उन्‍हें पसंद है। वह रिकॉर्ड बनाने के मकसद से वहां नहीं जाते। ओलेग का कहना था कि वह बचपन से ही एस्‍ट्रोनॉट बनना चाहते थे। 

ओलेग कोनेनेंको की मौजूदा यात्रा की शुरुआत 15 सितंबर 2023 को हुई थी। उन्होंने नासा के अंतरिक्ष यात्री लोरल ओहारा और अपने सहयोगी निकोलाई चूब के साथ उड़ान भरी थी। माना जा रहा है कि जब वह वापस लौटेंगे, अंतरिक्ष में 1 हजार दिन पूरे कर लेंगे। 
 

Source link
#दन #और #घट #अतरकष #म #रकन #क #नय #रकरड #बन #कसक #नम #हआ #दरज #जन
2024-02-05 08:50:10
[source_url_encoded