30 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम सुबह करीब छह बजे सुहाने के निवास पर पहुंची थी। एसपी सोनी के अनुसार 30 साल के सेवाकाल के बाद सुहाने 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुआ है। सेवाकाल के दौरान इनकी करीब 70 लाख रुपये की आय हुई है।
By Amit Atalasia
Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 09:04:24 PM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 09:56:00 PM (IST)
HighLights
- आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने मारा था छापा।
- जिला सहकारी बैंक से सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक पद से रिटायर्ड हुआ था आरोपी।
- इसका नाम अनिल कुमार सुहाने है जो उज्जैन के बसंत विहार कॉलोनी में रहता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की उज्जैन इकाई ने शनिवार को जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक के यहां आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा है।
टीम को अब तक सहायक प्रबंधक की छह करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें बसंत विहार में दो मकान, तीन प्लाट, दवा बाजार में दो दुकान, तीन दोपहिया व तीन कार व नौ लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा तीन बैंक लाॅकर व कई बैंक खातों की जानकारी भी सामने आई है।
तीन हजार रुपये वेतन से की थी शुरुआत
- एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि सुहाने मूल रूप से पन्ना का रहने वाला है। वह वर्ष 1992 में तीन हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी पर लगा था।।
- 30 साल के दौरान उसकी आय अब तक करीब 70 लाख रुपये होना चाहिए थी, लेकिन उसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है।
- सुहाने के खिलाफ पूर्व में भी बैंक में ऋण संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिली थी।
- अनिल सुहाने के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मिलने पर धारा 13(1)बी 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण कायम किया है।
इन संपत्तियों के बारे में मिली जानकारी
- उज्जैन के पाश क्षेत्र बसंत विहार कालोनी में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक तीन मंजिला व चार मंजिला नवनिर्मित व्यवसायिक भवन।
- शिप्रा विहार में 2300 वर्गफीट का एक बेशकीमती प्लाट।
- विनय नगर में 650-650 वर्गफीट के 2 प्लाट।
- शहर के मध्य दवा बाजार में 600-600 वर्गफीट की दो दुकानें।
- नौ लाख से अधिक नकद राशि।
- लाखों रुपये के सोने एवं चांदी के आभूषण।
- तीन चौपहिया वाहन एवं तीन दो पहिया वाहन।
- तीन बैंक लॉकर जो खोले जाना शेष है।
- कई बैंक अकाउंटस जिनमें जमा राशि की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला और पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू में केस दर्ज
मप्र शासन के EOW के बारे में जानिये
मध्य प्रदेश शासन ने ब्यूरो का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिये किया-(क) आर्थिक अपराधों विशिष्ट प्रकार के कपट, संपत्ति छिपाना, करों की चोरी आदि अपराधों की जानकारी एकत्रित करना तथा जहाँ आवश्यक हो, ऐसे अपराधों का अन्वेषण करना.(ख) राष्ट्र की अखण्डता नष्ट करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों तथा समूहों एवं राष्ट्र का विघटन, भारतीय संविधान के प्रति अनिष्ठा तथा लोक सेवकों में अनिष्ठा की प्रवृत्ति को उकसाने वाले व्यक्तियों तथा समूहों के बारे में सूचनायें एकत्रित करना तथा ऐसे अपराधों का अंवेषण करना।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-9-lakh-rupees-cash-2-shops-3-plots-3-twowheelers-and-3-cars-eow-raids-house-of-a-retired-bank-officer-in-ujjain-8377240
#लख #रपय #कश #दकन #पलट #दपहय #व #कर #उजजन #म #रटयरड #बक #अधकर #क #घर #EOW #क #छप