सीएमआएस की अनुमति पर मिलेगी सौगात
आरडीएसओ की टीम द्वारा मेट्रो(Indore Metro) की सभी जांच का मूल्यांकन रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इस डाटा के आधार पर इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए सुरक्षा प्रमाणन और तकनीकी मंजूरी के साथ 8-10 दिन में ट्रेन सेफ्टी रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा यह रिपोर्ट कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) को सबमिट की जाएगी। सीएमआरएस की अनुमति के बाद ट्रैक पर फर्राटे भरने को मेट्रो तैयार हो जाएगी।
इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि
मेट्रो(Indore Metro) के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने कहा कि ऑसिलेशन और ईबीडी परीक्षणों का सफल होना इंदौर मेट्रो परियोजना के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मैं इस उपलब्धि पर मेट्रो टीम, कॉन्ट्रेक्टर, कंसल्टेंट को बधाई देता हूं। यह सफलता इंदौर में विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली प्रदान करने के हमारे विजन को पूरा करने की दिशा में बेहद खास कदम है।
Source link
#क #सपड #स #दड #इदर #मटर #पसजर #करग #तन #कच #म #करग #सफर #Indore #Metro #successful #emergency #brake #load #test #ride #quality #track #month
https://www.patrika.com/indore-news/our-indore-metro-successful-in-emergency-brake-load-test-ride-quality-on-track-from-next-month-19166424