0

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की घोषणा: इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को जगह; प्रियंका चोपड़ा इसकी प्रोड्यूसर, हिंदी भाषा में बनी है फिल्म

लॉस एंजिलिस2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हो गई है। हिंदी भाषा में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है।

अनुजा को प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 180 में से सिर्फ 5 ही फिल्में इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं। फिल्म 17 अगस्त 2024 को रिलीज हुई है। खास बात यह है कि फिल्म की मूल भाषा हिंदी है।

गुरुवार (23 जनवरी) को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में नॉमिनेशन्स की घोषणा की गई। पहले इसकी घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन लॉस एंजिलिस में लगी आग की वजह से इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया था।

एक नजर कुछ फेमस कैटेगरीज की नॉमिनेशन लिस्ट पर..

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी

  • अनुजा
  • ए लीन
  • आई एम नॉट ए रोबोट
  • द लास्ट रेंजर
  • द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट

बेस्ट फिल्म कैटेगरी

  • एनोरा
  • द ब्रूटलिस्ट
  • ए कम्प्लीट अननोन
  • कॉन्क्लेव
  • ड्यून: पार्ट टू
  • एमिलिया पेरेज
  • आई एम स्टिल हियर
  • निकेल बॉयज
  • द सब्सटेंस
  • विक्ड

बेस्ट एक्टर कैटेगरी

  • एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट
  • टिमोथी चालमेट, ए कम्प्लीट अननोन
  • कोलमैन डोमिंगो, सिंग सिंग
  • राल्फ फिएनेस, कॉन्क्लेव
  • सेबेस्टियन स्टेन, द अप्रेंटिस

बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी

  • सिंथिया एरिवो, विक्ड
  • कार्ला सोफिया गैसकॉन, एमिलिया पेरेज
  • माइकी मैडिसन, एनोरा
  • डेमी मूर, द सब्सटेंस
  • फर्नांडा टोरेस, आई एम स्टिल हियर

बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी

  • सीन बेकर, अनोरा
  • ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट
  • जेम्स मैंगोल्ड, ए कम्प्लीट अननोन
  • जैक्स ऑडियार्ड, एमिलिया पेरेज
  • कोरली फरगेट, द सब्सटेंस

मार्च में होगा ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च को होगा। पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिलिस में होगा।

बताते चलें कि बीते साल सिलियन मर्फी की फिल्म ओपनहाइमर ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड समेत 7 अवॉर्ड जीते थे। भारत की कोई भी फिल्म ऑस्कर 2024 में खरी नहीं उतरी थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#97व #ऑसकर #अवरडस #क #नमनशनस #क #घषण #इडयनअमरकन #फलम #अनज #क #जगह #परयक #चपड #इसक #परडयसर #हद #भष #म #बन #ह #फलम
2025-01-23 15:47:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fnominations-announced-for-the-97th-academy-awards-134345220.html