खरगोन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को एसपी धर्मराज मीणा ने DIAL-100 के पायलटों की मीटिंग ली। इस दौरान एसपी ने सभी को एक्सीडेंट में रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर के निर्देश दिए, साथ ही आपराधिक तत्वों पर नजर रख अलर्ट होकर ड्यूटी करने की
.
बैठक के बाद जिला सुपरवाइजर जावेद हुसैन निजी कंपनी ने बताया कि दीपावली पर पायलटों को उपहार भेंट किए। एसपी ने सभी का हौसला बढ़ाया।
एसपी के निर्देश- रूट मिलते इवेंट पूरा हो
बैठक के दौरान एसपी ने कहा- नगर में प्रभावी गश्त हो। दुर्घटना, आपराधिक घटना, आगजनी, आपदा के स्थानों पर तत्काल पहुंचे, ड्रेस कोड का पालन हो। रूट मिलते ही तत्काल इवेंट पूरा करें। डायल-100 FRV वाहन की सुरक्षा करें।
#खरगन #म #हई #DIAL100 #पयलटस #क #मटग #एसप #बल #रसपनस #टइम #बहतर #बनए #पयलट #उपहर #भ #दए #Khargone #News
#खरगन #म #हई #DIAL100 #पयलटस #क #मटग #एसप #बल #रसपनस #टइम #बहतर #बनए #पयलट #उपहर #भ #दए #Khargone #News
Source link