0

जयशंकर बोले- ट्रम्प की जीत से भारत चिंतित नहीं: मोदी के ओबामा-बाइडेन और डोनाल्ड से व्यक्तिगत संबंध, इससे भारत को मदद मिलती है

मुंबई8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जयशंकर मुंबई में आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सिल्वर जुबली इवेंट में शामिल हुए। (फाइल) - Dainik Bhaskar

जयशंकर मुंबई में आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सिल्वर जुबली इवेंट में शामिल हुए। (फाइल)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रम्प की जीत के बाद भारत-अमेरिकी रिश्तों को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि ट्रम्प की जीत दुनिया के कई देश चिंतित हैं, लेकिन भारत ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने से चिंतित नहीं है।

जयशंकर मुंबई में आदित्य बिड़ला ग्रुप स्कॉलरशिप प्रोग्राम के सिल्वर जुबली इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा- ट्रम्प ने जीत के बाद विश्व के जिन 3 नेताओं से सबसे पहले बात की, मोदी उनमें से एक थे।

जयशंकर ने कहा कि PM मोदी के कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ मजबूत व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। जब वे पहली बार वाशिंगटन डीसी गए, तब राष्ट्रपति ओबामा थे, फिर डोनाल्ड ट्रंप थे, फिर जो बाइडेन। उनके लिए यह बहुत नेचुरल है। वे वर्ल्ड लीडर्स से मजबूत व्यक्तिगत संबंध बना लेते हैं। इससे भारत को मदद मिलती है।

5 नवंबर को अमेरिका में हुई राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रिट पार्टी की कैंडिडेट कमला हैरिस को हरा दिया है। ट्रम्प ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें जीती हैं। वे 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

जयशंकर ने विदेश नीति पर भी बात की…3 पॉइंट

  • दुनियाभर में भारत की चर्चा: दुनियाभर में भारत में हो रहे विकास की चर्चा हो रही है। भारत में हो रहे बदलावों को दुनिया देख रही है और तारीफ भी कर रही है। भारत में 75 नए एयरपोर्ट, 16 नए मेट्रो, बेहतर नेशन हाईवे, अच्छी रेलवे यात्रा और यंग टैलेंट इसी बात का सबूत हैं।
  • सरकार की नीतियों से व्यापार करना आसान: जयशंकर ने कहा- सरकार की नीतियां व्यापार करना आसान बना रही हैं। इससे लोगों का जीवन आसान बन रहा है। नीतियां नौकरशाही को कम कर रही हैं और नागरिक जागरूकता को मजबूत कर रही हैं। मानव संसाधन विकास में सुधार कर रही हैं। दुनिया एक कॉम्पिटिटिव प्लेस है और यहां भारत की जगह को मजबूत करने के लिए हमें अपनी नेचर को लगातार तेज करना होगा।
  • मजबूत सप्लाई चेन बनानी बनानी होगी: दुनिया को सिर्फ कुछ जगहों पर निर्भर रहने के खतरे कोविड के दौरान समझ आए। प्रोडक्शन और बाजार पर एकाधिकार का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए भी हो सकता है। इसीलिए अब भरोसेमंद और मजबूत सप्लाई चेन बनाने की बात हो रही है। डिजिटल दुनिया में यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

बिड़ला बोले- हमने अमेरिका में 15 बिलियन डॉलर का निवेश किया

बिड़ला ग्रुप के इवेंट में चेयरमैन केमार मंगलम और जयशंकर जरूरी मुद्दों पर बात कर रहे थे।

बिड़ला ग्रुप के इवेंट में चेयरमैन केमार मंगलम और जयशंकर जरूरी मुद्दों पर बात कर रहे थे।

  • इवेंट में आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा- डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल में मेरा व्यक्तिगत अनुभव बहुत ही सकारात्मक था। ट्रम्प इंडस्ट्रीयलाइजेशन के समर्थक हैं।
  • बिड़ला ने कहा- हम आदित्य बिड़ला ग्रुप के रूप में अमेरिका में भारत के सबसे बड़े निवेशक हैं। हमने अमेरिका में लगभग 15 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।
  • ट्रम्प का भी भारत के प्रति बहुत पॉजिटिव अप्रोच है। मोदी के साथ ट्रम्प के बहुत अच्छे संबंध हैं। हम आगे दोनों देशों के बीच और बेहतर संबंधों की उम्मीद कर सकते हैं।

PM मोदी ने ट्रम्प को जीत की बधाई दी

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई। ट्रम्प ने कहा कि वे भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं। उन्होंने दुनिया में शांति के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

बुधवार को आए नतीजों में ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले 295 वोट हासिल कर लिए हैं। एरिजोना और नेवाडा में काउंटिंग अभी जारी है। दोनों राज्यों में कुल 17 इलेक्टोरल वोट्स हैं। यहां भी ट्रम्प लीड कर रहे हैं। इलेक्टोरल कॉलेज ही राष्ट्रपति का चुनाव करता है।

——————————————

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प की एरिजोना समेत सभी 7 स्विंग स्टेट्स में जीत, पूरे नतीजे आए, 312 सीटें मिलीं

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सभी नतीजे सामने आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को अमेरिकी राज्य एरिजोना में भी जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही उन्होंने सभी 7 स्विंग स्टेट्स जीत लिए हैं। एरिजोना की 11 सीटें (इलेक्टोरल वोट) भी उनके खाते में आ गई हैं।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#जयशकर #बल #टरमप #क #जत #स #भरत #चतत #नह #मद #क #ओबमबइडन #और #डनलड #स #वयकतगत #सबध #इसस #भरत #क #मदद #मलत #ह
https://www.bhaskar.com/national/news/external-affairs-minister-jaishankar-india-not-worried-trump-victory-133940638.html