15 जुलाई को आखिरी बार शादी का शुभ मुहूर्त था। अब देवउठनी एकादशी के साथ ही एक बार फिर Shadi Muhurat शुरू हो गए हैं। नवंबर और दिसंबर में 16 शुभ मुहूर्त हैं। एक दिन में एक स्थल पर कई-कई शादियां हो रही हैं।
By ramkrashna Mule
Publish Date: Tue, 12 Nov 2024 07:55:51 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Nov 2024 10:56:03 AM (IST)
HighLights
- नवंबर – दिसंबर में 16 मुहूर्त पर हजारों वैवाहिक आयोजन
- हलवाई, कैटरिंग, बैंड, गार्डन, होटल, धर्मशाला की प्री बुकिंग
- 15 दिसंबर से फिर लग जाएगी विवाह पर रोक, जानिए कारण
रामकृष्ण मुले, नईदुनिया। देवशयनी एकादशी से विवाह पर लगी 117 दिनी रोक देवउठनी एकादशी पर 12 नवंबर को हट जाएगी। इसके लिए हलवाई, कैटरिंग, बैंड गार्डन, होटल, धर्मशाला के साथ वैवाहिक आयोजन के व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
इसका कारण वैवाहिक आयोजन के लिए 80 फीसद से अधिक बुकिंग होना है। इसके चलते दीपावली और छठ पूजा के लिए गए स्टाफ को भी फटाफट वापस बुलवाया जा रहा है।
वर्ष 2024 के अंतिम दो महीने में 16 मिश्रित मुहूर्त हैं। जानकारों द्वारा हर मुहूर्त 300 से 400 वैवाहिक आयोजनों का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें स्कूल-कॉलेज और खेल मैदान पर होने वाले आयोजन शामिल नहीं हैं।
15 जुलाई को था विवाह का अंतिम मुहूर्त
पिछली बार 17 जुलाई को श्री हरि विष्णु के योग निद्रा में जाने के दो दिन पहले 15 जुलाई को विवाह का अंतिम मुहूर्त था। सनातन संस्कृति में चातुर्मास के चार माह वैवाहिक आयोजन नहीं किए जाते हैं।
वैवाहिक आयोजन की शुरुआत देवोत्थान एकादशी पर देवों के जागने के साथ होती है। आचार्य रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार नवंबर और दिसंबर को विवाह के शुद्ध और मिश्रित मुहूर्त पर बड़ी संख्या में वैवाहिक आयोजन होंगे। इसके लिए एक मुहूर्त पर करीब तीन बुकिंग विवाह संपन्न कराने वाले विद्वानों के पास है।
होटल गार्डन में अच्छी बुकिंग
वर्ष के अंतिम दो महीने में होटल-गार्डन में 80 फीसद से अधिक बुकिंग हैं। एक वैवाहिक आयोजन से तीन दिन की बुकिंग मिलती है। इसमें विवाह के साथ ही संगीत समारोह और रिसेप्शन भी होता है। 300 से अधिक होटल गार्डन वैवाहिक आयोजन के लिए तैयार हैं। इसके अलावा धर्मशाला और अन्य स्थानों पर आयोजन होंगे। इससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों में हर्ष है। – सुमित सूरी अध्यक्ष मप्र होटल एसोसिएशन
एक मुहूर्त पर कई आयोजन
वर्ष के अंतिम दिनों में विवाह मुहूर्तों पर अच्छी खासी संख्या में शादियां होंगी। इसके चलते औसत एक हलवाई के पास एक मुहूर्त पर दो-तीन बुकिंग है। इन पर व्यवस्थित कार्य संपन्न करने के लिए अपने कारीगरों के दल के साथ जुटेंगे। इस दौरान काम का दबाव अवश्य रहेगा लेकिन व्यवसाय में में तेजी आने से सभी खुश है। – बने सिंह, प्रदेशाध्यक्ष मप्र हलवाई संघ
15 दिसंबर से विवाह पर फिर लगेगी रोक
15 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक धनु मलमास रहने से विवाह नहीं होंगे।
19 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025 तक चार दिन शुक्र अस्त रहने से विवाह नहीं होंगे।
14 मार्च 2025 से 14 अप्रैल तक मीन मलमास रहने से विवाह नहीं होंगे।
Source link
#Shadi #Muhurat #NovDec #ववह #क #शभ #घड #आई…117 #दन #बद #गजग #खशय #क #शहनई
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-shadi-muhurat-nov-dec-2024-the-auspicious-moment-of-marriage-the-clarinet-of-happiness-will-ring-after-117-days-8359003