इंदौर में रेसकोर्स रोड पर बिल्डर सहित अन्य लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों ने पांच थाना इलाकों में वारदात की थी। वारदात करने के बाद वो तुरंत कपड़े बदल लिया करते थे। लूट की वारदात के बाद वो बाइक छोड़कर उज्जैन की ओर भाग गए थे।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 13 Nov 2024 10:51:02 AM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Nov 2024 11:04:35 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore Crime News)। रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल सहित अन्य को लूटने वाले बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए वारदात के तत्काल बाद कपड़े बदल लेते थे। यह खुलासा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज से हुआ है। जिस बाइक से लूट की उसे बाणगंगा के औद्योगिक क्षेत्र से बरामद किया गया है। बाइक लावारिस छोड़ने के बाद बदमाश बस में बैठकर उज्जैन की ओर गए हैं।
डीसीपी (जोन-3) डॉ. हंसराजसिंह के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। टीम फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक पर जांच कर रही है। मंगलवार को तुकोगंज टीम ने बदमाशों के भागने का रूटमैप तैयार किया और सीसीटीवी फुटेज से कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस बाणगंगा के गणेशधाम कॉलोनी जा पहुंची।
उज्जैन जाने वाली बस में बैठे
पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र में बाइक (एमपी 09वीयू 0843) लावारिस अवस्था में मिल गई। सूचना पर जोन-3 के अफसर मौके पर पहुंचे और अन्य जगहों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस को पता चला कि आरोपित बाइक छोड़कर पैदल सांवेर रोड की तरफ गए और उज्जैन जाने वाली बस में बैठ गए।
वारदात के बाद पहचान छुपाने कपड़े बदल लेते थे
आयुक्त ने अब क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया है। जांच में शामिल अफसरों के मुताबिक आरोपित शातिर हैं। एक वारदात करने के बाद पहचान छुपाने के लिए कपड़े बदल लेते थे। पुलिस सभी जगहों के फुटेज एकत्र कर आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने में लगी है। टीमें भोपाल, दिल्ली, गुना और उप्र भेजी गई है।
बिल्डर और परिचित को लूटकर उज्जैन की तरफ भागे
आरोपितों ने तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल और उनके भतीजे निलेश के साथ पड़ोसी पिंकेश शाह से 18 लाख के आभूषण लूट लिए। आरोपित यहां से सीधे बाणगंगा की तरफ भागे और बाइक छोड़ कर उज्जैन के लिए बस पकड़ ली।
ऑटो रिक्शा चालक से रास्ता पूछ रहे थे बदमाश
पुलिस ने उस रिक्शा चालक को ढूंढ लिया, जिससे सबसे पहले सामना हुआ था। चालक ने बताया दोनों बदमाश बजरंग नगर स्थित मजदूर चौक से रिक्शा में बैठे थे। उससे रेलवे स्टेशन की तरफ चलने के लिए कहा था। आरोपित काफी देर तक रिक्शा में घुमे थे। इस दौरान भी उज्जैन जाने वाला रास्ता पूछ रहे थे।
ऐसे चला लूट और चोरी का सिलसिला
- ग्वालटोली थाना क्षेत्र से रविवार पौने रात 12 बजे आकाश की बाइक चुराई।
- इसके बाद स्कीम-74 में पंकज चौरसिया और दोस्त नियति को पिस्टल अड़ाकर लूट लिया।
- यहां से रात करीब डेढ़ बजे परदेशीपुरा क्षेत्र में घुसे और एक राहगीर से चेन लूटने प्रयास किया।
- रात में एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी लूटने का प्रयास किया।
गुना-हरियाणा से मिला बदमाशों का सुराग
डीसीपी जोन-3 हंसराजसिंह के मुताबिक 2021 में भी गुना में इसी प्रकार की घटना हो चुकी है। इस मामले में भी आरोपित फरार चल रहे हैं। पुलिस राष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों का डेटा खंगाल रही है। फोटो और फिंगर प्रिंट से भी मिलान किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सुनील और ओमवीर नामक बदमाश को चिह्नित कर लिया है।
ओमवीर पेरामिलेट्री फोर्स से भगौड़ा बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए सोनीपत और गुना पुलिस से मदद मांगी है। अखलाक नामक बदमाश की भी पहचान की जा रही है। चश्मदीद और फरियादियों ने ओमवीर को पहचाना है। ऑटो चालक दिनेशसिंह तोमर श्यामनगर ने भी पुष्टि कर दी है।
Source link
#इदर #म #लटकड #कपड #बदलबदल #कर #रह #थ #वरदत #लवरस #छड #बइक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-robbery-in-indore-they-were-committing-crime-by-changing-clothes-left-bike-unattended-8359209