इंदौर के विजयनगर से जैन समाज ने रथ यात्रा निकाली। इस रथ यात्रा में सोने, चांदी और लकड़ी के 108 रथ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कुछ रथ तो डेढ सदी पुराने हैं। कुछ भव्य रथ 20 फीट ऊंचे हैं। रथयात्रा में शामिल रथों में सोने के दो रथ और चांदी के तीन दर्जन रथ हैं। देशभर से ये रथ बुलाए गए हैं।
अष्टाह्निका पर्व पर विजय नगर के बिजनेस पार्क पर आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर रथ यात्रा निकाली जा रही है। सुबह 8 बजे से धूमधाम के साथ यह रथयात्रा प्रारंभ हुई। रथ यात्रा में हजारों जैन युवक, युवतियां शामिल हैं।
रथयात्रा को देखते हुए शहर के यातायात विभाग ने नया रूट प्लान जारी किया है जोकि दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा। विजय नगर से शुरू हुई रथयात्रा रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने, पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आरके एलाइनमेंट, रसोमा चौराहा से होते हुए वापस विजयनगर चौराहा आएगी। इस दौरान विजयनगर चौराहा की ओर रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा से आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Source link
#सनचद #क #रथ #क #सरकष #क #लए #पलस #न #रक #रसत #इदर #म #एक #सथ #नकल #भवय #रथ #Police #blocked #protect #gold #silver #chariots #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/police-blocked-the-way-to-protect-gold-and-silver-chariots-in-indore-19151189