शादी के बाद पति और पत्नी साथ भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे थे। 2007 में पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद पति का व्यवहार बदल गया। अब वह कर रहा है कि जब तक मेरी नौकरी नहीं लग जाती, पत्नी को भी नौकरी छोड़कर मेरे साथ भोपाल रहना चाहिए।
By Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 03:01:27 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 03:01:27 PM (IST)
HighLights
- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ का फैसला
- हाई कोर्ट ने माना तलाक के लिए पर्याप्त आधार
- HC ने पलटा भोपाल कुटुंब न्यायालय का फैसला
नईदुनिया, इंदौर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नौकरीपेशा महिला के मामले में अहम फैसला सुनाया है। चीफ जस्टिस वसुरेश कुमार कैत और जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी की खंडपीठ ने अपने एक फैसले में कहा है कि किसी कामकाजी महिला को उसकी मर्जी के बिना नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर करना क्रूरता है।
इसके साथ ही हाई कोर्ट ने महिला ने की तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली। महिला ने पहले फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां तलाक की याचिका खारिज होने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया।
केंद्र सरकार की नौकरी छोड़ने और भोपाल में साथ रहने को मजबूर कर रहा था पति
- महिला की उम्र 33 वर्ष है जो केंद्र सरकार के एक उपक्रम में प्रबंंधक के पद पर सेवा दे रही हैं। शादी के बाद पति महिला को नौकरी छोड़ने और अपने साथ भोपाल में रहने के लिए मजबूर कर रहा था।
- दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाई कोर्ट ने कहा, ‘पति या पत्नी साथ रहना चाहते हैं या नहीं, यह उनकी मर्जी पर निर्भर है। पति या पत्नी का नौकरी करना या नहीं, पूरी तरह से उसकी इच्छा पर निर्भर है।’
2014 में हुई थी शादी, साथ की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
हाई कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार, दोनों की शादी 2014 में हुई थी और तभी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भोपाल शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद महिला को केंद्र सरकार के उपक्रम में नौकरी मिल गई।
इससे पति को आत्मसम्मान को ठेस पहुंची थी। इसके बाद से ही उसने पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया था।अब पति का कहना है कि जब तक उसकी नौकरी नहीं लग जाती, पत्नी को भी नौकरी छोड़कर उसके साथ भोपाल में रहना होगा।
Source link
#सरकर #नकर #छड #पतन #और #मर #सथ #रह #पत #न #डल #दबव #त #हई #करट #पहच #महल #तलक #पर #आय #यह #फसल
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-forcing-wife-to-live-as-per-husband-wish-and-leave-her-job-is-cruelty-says-indore-high-court-8359614