डिंडौरी में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने कलेक्टोरेट कार्यालय में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। इसमें किसानों की समस्याओं को रखा गया। इसमें भारतीय किसान संघ के सदस्य भी मौजूद रहे।
.
इसके अलावा, जल संसाधन, कृषि, वेटरनरी, नागरिक आपूर्ति, बिजली, विपणन संघ, जिला सहकारी बैंक मर्यादित, सहकारिता, नापतौल समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं का हो निराकरण
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि क्षेत्र में किसानों की कई समस्याएं हैं। नहरों और बांधों का जल संसाधन विभाग मरम्मत कराए। समय पर सिंचाई के लिए पानी मिले। कृषि विभाग समय पर खाद, बीज का वितरण करें। सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई बनी रहे। जिला सहकारी बैंक में किसानों को दिक्कत न हो।
उपार्जन केन्द्रों में किसानों की फसल का सही नाप तौल हो, इसलिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एस डी एम राम बाबू देवांगन की मौजूदगी में बैठक कर उनके सामने समस्याओं को रखा गया है। अधिकारियों ने भी समस्याओं के निराकरण करने की बात कही है। बैठक में निर्मल कुमार, खिलपत गौतम, टेकचंद साहू, खूब चंद साहू, खामोद चंदेल, दिलीप बर्मन, यतेंद्र कुमार साहू, ब्रज बिहारी साहू, संत कुमार,जगदीश साहू,चिरौंजी लाल मौजूद रहे।
#कसन #क #समसयओ #क #समधन #जलद #कय #जए #डडर #म #भरतय #कसन #सघ #क #अधयकष #क #सथ #अधकरय #क #बठक #Dindori #News
#कसन #क #समसयओ #क #समधन #जलद #कय #जए #डडर #म #भरतय #कसन #सघ #क #अधयकष #क #सथ #अधकरय #क #बठक #Dindori #News
Source link