0

Brazil G20 Summit: पीएम मोदी ने किया वैश्विक संघर्षों का जिक्र – India TV Hindi

Brazil G20 Summit PM Narendra Modi - India TV Hindi

Image Source : ANI
Brazil G20 Summit PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं। सोमवार को वह रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। G20 सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “सबसे पहले, मैं जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किए गए भव्य प्रबंधों और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देना चाहूंगा। नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जन-केंद्रित निर्णयों को ब्राजील की अध्यक्षता के दौरान आगे बढ़ाया गया है। यह बहुत संतोष की बात है कि हमने एसडीजी लक्ष्यों को प्राथमिकता दी…यह स्पष्ट है कि एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य, इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था।”

‘वैश्विक शासन की संस्थाओं में करेंगे सुधार’

सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है जब हम ग्लोबल साउथ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे।” और जिस तरह हमने नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देकर ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे।”

जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी

इससे पहले यहां पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने बाइडेन के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:

‘पाकिस्तान के आंतरिक मामलों हस्तक्षेप नहीं करेंगे ट्रंप, बांग्लादेश पर रहेगी नजर’; जानें किसने कही ये बात

In Pics: अपनी विविधता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है ब्राजील, विश्वभर में मशहूर हैं ये चीजें

Latest World News



Source link
#Brazil #G20 #Summit #पएम #मद #न #कय #वशवक #सघरष #क #जकर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/brazil-g20-summit-pm-narendra-modi-said-countries-of-the-global-south-adversely-impacted-by-global-conflicts-2024-11-18-1091574