0

World Toilet Day 2024: 700 शौचालयों पर एक लाख सेल्फी लेकर देश को बता रहे…यह है इंदौर

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को हो रहे इस नवाचार के पीछे इंदौर की नजर वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्टिफिकेट पर है। ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे, तो लगातार आठवीं बार देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने का हमारा सपना साकार होना आसान हो जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 07:30:44 AM (IST)

Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 07:30:44 AM (IST)

इसके साथ ही इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए एक बार फिर सबसे बड़ी दावेदारी ठोंक दी है। (फोटो – ऐसे सजाए गए सार्वजनिक शौचालय)

HighLights

  1. देश के सबसे स्वच्छ शहर का एक और नवाचार
  2. वाटर प्लस व सेवन स्टार सर्वे के लिए कदम
  3. सर्टिफिकेट का फायदा स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलेगा

नईदुनिया, इंदौर (Indore News)। यूं ही कोई शहर इंदौर नहीं बन जाता…। स्वच्छता यहां संस्कार बन चुकी है। यही वजह है कि शहर का हर नागरिक अपनी पहचान को अमिट बनाए रखने के लिए रोज संकल्प लेता है और उसकी सिद्धी के लिए आगे बढ़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी विशेषता की वजह से इंदौर के लिए कहा था कि यह एक दौर है। स्वच्छता के सातवें आसमान पर पहुंच चुके इसी इंदौर ने स्वच्छता की अष्ट सिद्धि के लिए अनुष्ठान आरंभ कर दिया है।

मंगलवार को इंदौरवासी शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों में बनाए गए सेल्फी पाइंट पहुंचकर एक लाख से अधिक सेल्फी लेकर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। वाटर प्लस और सेवन स्टार सर्वे के लिए यह महत्वपूर्ण पायदान होगा।

naidunia_image

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पर इंंदौर की नजर

  • यह कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि हमारे इंदौर को “वाटर प्लस” और “सेवन स्टार” सर्टिफिकेट मिल सके। इन दोनों सर्टिफिकेट का फायदा हमें कुछ दिन बाद होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिलेगा।
  • इंदौर के पास ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे, तो आठवीं बार देश में स्वच्छता का सिरमौर बनने का हमारा सपना साकार होना आसान हो जाएगा, क्योंकि जिन शहरों के पास ये सर्टिफिकेट होते हैं, उन्हें सर्वेक्षण में अतिरिक्त अंक मिलते हैं।
  • इन अतिरिक्त अंकों के साथ हमारे लिए स्पर्धा आसान हो जाएगी। नगर निगम ने मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस पर चलाए जाने वाले इस अभियान को शौचालय सुपरस्पाट नाम दिया है।
  • वाटर प्लस सर्टिफिकेट के लिए होने वाले सर्वेक्षण में शौचालयों की स्थिति, सुविधा घरों की व्यवस्था, जल स्रोतों की व्यवस्था, पानी की निकासी इत्यादि का निरीक्षण होता है।

शौचालय और सुविधा घरों को सजाया

नगर निगम ने विश्व शौचालय दिवस पर नागरिकों को सार्वजनिक शौचालय पहुंचकर सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करने के लिए शौचालयों और सुविधाघरों को सजाया भी है। इन सभी शौचालय पर सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं। एनजीओ की टीम सुबह 5 बजे इन शौचालयों पर पहुंच जाएंगी और सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करने में मदद करेगी।

naidunia_image

यहां मुख्य आयोजन

नगर निगम स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि शौचालय सुपरस्पाट अभियान की शुरुआत मंगलवार सुबह 7 बजे होटल मेरिएट के पास शारदा मठ सुलभ शौचालय के पास से हुई। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित रहे।

नवाचार में नागरिक दें अपना योगदान

जिस शहरों के पास वाटर प्लस सर्टिफिकेट होता है उन्हें ही सेवन स्टार सर्टिफिकेट मिलता है। अगर हमारे पास ये दोनों सर्टिफिकेट होंगे तो हमें स्वच्छ सर्वेक्षण में अतिरिक्त अंक मिलेगे जो हमें स्पर्धा में आगे रखेंगे। नागरिकों को चाहिए कि सेल्फी के इस नवाचार में अपना योगदान दें।- अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त नगर निगम

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-the-cleanest-city-in-india-will-tell-the-country-by-taking-one-lakh-selfies-at-700-toilets-8359914
#World #Toilet #Day #शचलय #पर #एक #लख #सलफ #लकर #दश #क #बत #रह…यह #ह #इदर