पिछले कुछ वर्षों में पेटीएम ने ऑफलाइन पेमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसने मर्चेंट्स के पास पेमेंट्स लेने के लिए 75 लाख डिवाइसेज इंस्टॉल किए हैं। यह संख्या पिछले महीने लगभग चार लाख बढ़ी है। कंपनी ने बताया, “हमारे सब्सक्रिप्शन के सर्विस मॉडल के साथ डिवाइसेज में बढ़ोतरी हुई है। इससे सब्सक्रिप्शन से जुड़ा रेवेन्यू और पेमेंट वॉल्यूम भी बढ़ी है। पिछली कुछ तिमाहियों से हमने पेमेंट वॉल्यूम पर फोकस रखा है। इससे नेट पेमेंट्स मार्जिन या सीधे बिक्री से प्रॉफिट मिलता है।” पेटीएम के लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी ग्रोथ हो रही है। पिछले दो महीनों में यह बिजनेस वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 169 प्रतिशत बढ़कर 9,618 करोड़ रुपये रहा।
पेटीएम ने बताया कि उसके पास सात बड़े लेंडिंग पार्टनर्स हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य तीन से चार पार्टनर्स को जोड़ने का है। पिछले वर्ष एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कुछ मर्चेंट्स के खिलाफ हो रही जांच को लेकर Paytm से जानकारी मांगी थी। ED ने पेटीएम को चलाने वाली One 97 Communications के कुछ परिसरों की तलाशी ली थी। इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि ED की इस तलाशी में किसी नई जानकारी की जांच नहीं की गई। ED ने कुछ मर्चेंट्स के बारे में विभिन्न पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से जानकारी मांगी है। प्रवक्ता ने कहा था, “हमने जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है।”
कंपनी ने Paytm ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था, “ED ने ऐसे मर्चेंट्स के बारे में जानकारी मांगी है जिन्हें हम पेमेंट प्रोसेसिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये मर्चेंट्स अलग एंटिटीज हैं और इनमें से कोई हमारे ग्रुप की एंटिटी नहीं है।” इसके साथ ही कंपनी ने कहा था कि ED ने उसकी या उसके ग्रुप की एंटिटीज से जुड़े किसी मर्चेंट को ब्लॉक करने का निर्देश नहीं दिया था। इस मामले में ED ने क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़ी कुछ फर्मों पर भी छापे मारे थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Transactions, Merchants, UPI, Paytm, Value, Devices, Market, Loan, Growth, Crypto, Investigation, ED, Regulator, Services
संबंधित ख़बरें
Source link
#Paytm #क #App #ऐप #पर #मरचट #पमटस #परतशत #बढकर #लख #करड #रपय #पर #पहच
2023-06-05 18:18:06
[source_url_encoded