बस पर चालानी कार्रवाई करता यातायात पुलिस का जवान।
आगर मालवा में परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते जिले में कई वाहन नियम विरुद्ध संचालित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने एक एंबुलेंस पर कार्रवाई की थी, जो बिना परमिशन एलपीजी से चलाई जा रही थी।
.
शनिवार को यातायात पुलिस ने एक बस पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है। जिले में ऐसे कई वाहन संचालित हो रहे हैं, जिनपर कार्रवाई परिवहन विभाग को करना चाहिए। सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि यात्री बस MP 39 P 0346, अस्थायी परमिट जोकि शादी और पिकनिक के लिए बना था।
चेकिंग के दौरान यात्रियों को ले जाते हुई पाई गई। जिसपर कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट की धारा 66/192(A) बिना परमिट या परमिट शर्तों का उल्लंघन में 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
चालानी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस।
यातायात पुलिस कार्रवाई को तैयार
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने इस प्रकार के वाहन जिनसे आम जनता को परेशानी या नुकसान होता है पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही ध्वनि प्रदूषण कर बच्चो और बुजुर्गों को परेशान करने वाले कानफोडू मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिन पर कार्रवाई की तैयारी भी यातायात पुलिस विभाग ने कर ली है।
#आगर #मलव #म #यतयत #पलस #क #कररवई #शदपकनक #क #परमट #पर #सवर #ल #चल #रह #थ #बस #बनय #चलन #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #यतयत #पलस #क #कररवई #शदपकनक #क #परमट #पर #सवर #ल #चल #रह #थ #बस #बनय #चलन #Agar #Malwa #News
Source link