0

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में 22 साल बाद किया ऐसा, तीसरी बार हुआ ये कमाल – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार हुआ ये कारनामा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के शुरुआती 2 दिनों का खेल काफी रोमांचक देखने को मिला, जिसमें पहले दिन के खेल में जहां कुल 17 विकेट गिरे थे, तो वहीं दूसरे दिन के खेल में सिर्फ तीन विकेट ही गिरे। टीम इंडिया की पहली पारी इस मुकाबले में सिर्फ 150 के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी में सिर्फ 104 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी, जिससे भारतीय टीम को 46 रनों की बढ़त भी हासिल हुई। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए थे, जिसमें उन्होंने 218 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी। वहीं दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रही।

तीसरी बार 150 या उससे कम स्कोर पर हासिल की पहली पारी में बढ़त

भारतीय टीम पर्थ टेस्ट मैच में जब अपनी पहली पारी में 150 रन बनाकर सिमटी थी तो किसी ने भी ये उम्मीद नहीं लगाई थी कि टीम पहली पारी में बढ़त भी हासिल करने में कामयाब होगी, लेकिन तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इसे मुमकिन कर दिखाया और 46 रनों की बढ़त हासिल की। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है कि जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 या उससे कम के स्कोर पर सिमट गई और वह उसके बाद बढ़त भी हासिल करने में कामयाब रही। इससे पहले साल 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम 147 के स्कोर पर सिमटने के बाद 13 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी। वहीं साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट मैच में 99 के स्कोर पर अपनी पहली पारी में सिमट गई थी जिसके बाद उन्होंने 5 रनों की बढ़त भी हासिल की थी।

तीसरे दिन का पहला सेशन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन के तीनों सेशन अपने नाम किए, जिसके बाद अब उनकी इस मुकाबले में पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। हालांकि इसके बावजूद तीसरे दिन का पहला सेशन काफी अहम रहने वाला है, जिसमें यदि टीम इंडिया यदि इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखती है तो ऐसे में वह इस मुकाबले में कंगारू टीम पर पूरी तरह से हावी हो जाएगी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने बना डाल महाकीर्तिमान, अर्धशतक जड़ते ही जो रूट को पछाड़ा

IND vs AUS: पर्थ में टूटा ऐतिहासिक कीर्तिमान, टीम इंडिया ने 1948 के बाद पहली बार किया ऐसा ​कारनामा

Latest Cricket News



Source link
#टम #इडय #न #टसट #करकट #म #सल #बद #कय #ऐस #तसर #बर #हआ #य #कमल #India #Hindi
[source_link